Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी और अतीक अहमद के शूटर गुलाम मोहम्मद के घर सोमवार को पुलिस, प्रशासन और पीडीए ने बुलडोजर कार्रवाई की।
बताया गया है कि गुलाम मोहम्मद हत्याकांड के बाद से फरार है और शासन ने उसके खिलाफ 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इस मामले में रविवार को एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। इसमें दिख रहा था कि अतीक के गुर्गे गुड्डू ने किस तरह से उमेश पाल के गनर राघवेंद्र पर बमों से हमला किया था।
पीडीए ने पुलिस-प्रशासन के साथ की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रयागराज पुलिस और प्रशासन ने उमेश पाल हत्याकांड में फिर से एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अतीक अहमद के गुर्गे शूटर गुलाम मोहम्मद के घर को बुलडोजर से ढहा दिया। मेंहदौरी ऊपरहार इलाके में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में फोर्स तैनात रही। बताया गया है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से पूर्व में ही शिवकुटी थाना और प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेज दिया था।
प्रयागराज : UP में फिर चला बुलडोजर, उमेश पाल की हत्या में शामिल गुलाम के घर को ढहाया जा रहा है#UmeshPal | #Bulldozer | Bulldozer pic.twitter.com/oDuB4IIOFk
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 20, 2023
यह भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड का एक और सनसनीखेज CCTV फुटेज सामने आया, गुड्डू ने फेंका था सिपाही पर बम, Video
रविवार को सामने आया था बमबाजी का वीडियो
बता दें कि रविवार को उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। इस वीडियो में दिख रहा था कि विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के दौरान आरोपियों ने किस तरह से बमबाजी की थी। वीडियो के अनुसार हमले के दौरान सिपाही राघवेंद्र एक गली में जान बचाने के लिए दौड़ रहे थे। तभी गली के दूसरी ओर से गुड्डू ने सिपाही पर बम फेंक दिया।
ये है पूरा मामला
वर्ष 2005 में प्रयागराज के तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने अतीक समेत उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। 24 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई से लौटते समय उमेश पाल और उनके दो गनर की सरेराह हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी अतीक अहमद, उनकी पत्नी, भाई और बेटे समेत कई गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अतीक की पत्नी-बेटे पर इतना है इनाम
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक के परिवार समेत अन्य गुर्गों के खिलाफ पुलिस और शासन की ओर से इनाम घोषित किया गया है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये है। जबकि अतीक के बेटे असद पर 5 लाख, शूटर गुलाम मोहम्मद पर 5 लाख, शूटर शाबिर पर 5 लाख, शूटर अरमान पर 5 लाख और गुड्डू मुस्लिम (बमबाज) पर भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है।