UP Fatehpur Goods Train Collision: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आज भयानक ट्रेन हादसा हुआ, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को सामने से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर झाड़ियों में गिर गया। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें लोगों की मदद से रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा आज 4 फरवरी दिन मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे हुआ। कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पासडेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस, GRP मौके पर पहुंची। इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ती हैं, इसलिए पैसेंजरों ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन रेल मंत्रालय ने यह जांचने के आदेश दिए है कि आखिरी गलती किसकी थी?
#WATCH | Fatehpur, Uttar Pradesh: A goods train standing near Pambhipur in Fatehpur was hit by another goods train from behind. The guard coach and the engine derailed. The up line was disrupted due to this accident. Two railway officials including the driver suffered minor… pic.twitter.com/dBtS06f3hc
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 4, 2025
धुंध और ओवरस्पीड हो सकती हादसे की वजह
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि एक मालगाड़ी फ्रेट कॉरिडोर पर रेड सिग्नल पर खड़ी थी। अचानक सामने से कोयले से भरी मालगाड़ी आ गई और सीधे पहले से खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी का इंजन गार्ड के डिब्बे समेत पटरी से उतर गया और पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसा धुंध और ओवरस्पीड की वजह से होने का अंदेशा है। क्योंकि इस रूट पर सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ती हैं, इसलिए दूसरी मालगाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। रेल मंत्रालय ने जांच करके पता लगाने के आदेश दिए हैं कि आखिरी हादसा किसकी गलती से हुआ? अभी दोनों पायलट घायल हैं। उनसे बातचीत करके ही पता चलेगा कि हादसा क्यों और कैसे हुआ? फिलहाल ट्रैक को क्लीयर कराकर आवाजाही शुरू की जा रही है।