Gyanvapi Mosque ASI Survey: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम परिसर में सर्वे (Gyanvapi Mosque ASI Survey) का काम कर रही है। सर्वे के काम को लेकर आज यानी रविवार को तीसरा दिन है। इस दौरान परिसर के आसपास भारी संख्या में फोर्स और अधिकारियों की तैनाती की गई है। उधर, सर्वे के काम के बीच में हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की ओर से बतान भी सामने आए हैं।
रडार का हो सकता है इस्तेमाल
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि सर्वेक्षण का तीसरा दिन आज शुरू होगा। प्राथमिक चरण समाप्त हो चुका है और माध्यमिक चरण आज से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सर्वे के काम में मशीनरी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, हिंदू पक्ष के एक और वकील सुधीर त्रिपाठी कहते हैं कि कल यानी शनिवार को डीजीपीएस समेत कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया था। संभावना है कि आज रडार का इस्तेमाल किया जा सकता है। हम सर्वे से संतुष्ट हैं और मुस्लिम पक्ष भी संतुष्ट है। कोई शिकायत नहीं है और वे भी सहयोग कर रहे हैं।
#WATCH | Varanasi, UP: Advocate Vishnu Shankar Jain, representing the Hindu side in Gyanvapi mosque complex survey case, says, "The Commission is carrying out the procedure and it's long. The court has given us 4 weeks' time…The work is happening…Ground penetrating radar… pic.twitter.com/c5dcBOFJw2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023
---विज्ञापन---
गुंबद के नीचे मिली खास जगह
इनके अलावा हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कल, पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया था। पश्चिमी दीवार से बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में घास हटाई गई थी। उन्होंने बताया कि तहखाना साफ कर दिया गया और एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली आवाज की ओर इशारा किया, इसकी जांच की जा रही है। केंद्रीय गुंबद के पास का एक क्षेत्र, जो कृत्रिम रूप से ढका हुआ है। परिसर की जांच जारी है।
#WATCH | Varanasi, UP: Petitioner, Hindu side, Rekha Pathak says, "'Tahkhana' can be opened today and it will be examined…We expect the survey of the 'Tahkhana' and dome to take place today…We did not go inside the mosque. Our lawyers go there because women are not… pic.twitter.com/Cm0K1bpUIU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023
हिंदू याचिकाकर्ता ने कही ये बात
वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि आयोग अपनी प्रक्रिया में लगा हुआ है। अदालत ने हमें 4 सप्ताह का समय दिया है। लगातार काम हो रहा है। आने वाले समय में ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन का उपयोग किया जाएगा। मामले में याचिकाकर्ता, रेखा पाठक (हिंदू पक्ष) का कहना है कि तहखाना आज खोला जा सकता है और इसकी जांच की जाएगी। हमें उम्मीद है कि तहखाना और गुंबद का सर्वेक्षण आज होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में परिसर के अंदर से जो भी मिला है कि उसके बारे में हमें बताया नहीं गया है।
#WATCH | Advocate Mumtaz Ahmad, representing the Muslim side in Gyanvapi mosque complex survey, says, "My representative is present there…Rumours are being spread even for areas where a survey is yet to be done, that an idol has been found or a trident has been found…When the… pic.twitter.com/iTxNoaEj1Y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023
मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता बोले- प्रशासन ध्यान दे
इन सब के अलावा हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी का दावा है कि तहखाने में ‘शिवलिंग’ मौजूद है, जिसकी लोग पूजा करते थे। यह मलबे से ढका हुआ था। हालांकि सुधीर त्रिपाठी ने यह भी कहा है कि ये बात उन्होंने सुनी है। मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील मुमताज अहमद का कहना है कि हमारा प्रतिनिधि वहां मौजूद है। जिन क्षेत्रों में सर्वेक्षण होना बाकी है, वहां भी अफवाह फैलाई जा रही है कि कोई मूर्ति या त्रिशूल मिला है। जब जनता इसे देखेगी तो हंगामा मच जाएगा। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए, कानून व्यवस्था बनाए रखना उनका कर्तव्य है।