---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कफ सिरप मामला: ‘बच्चों के हत्यारों को फांसी दो’, आमने-सामने आए वकीलों के दो गुट; माहौल तनावपूर्ण

Codeine Mix Cough Syrup: महेंद्र पर आरोप है कि वो जेल में बंद बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह के संपर्क में था वार्डन महेंद्र प्रताप सिंह का नाम सामने तब आया जब जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. पढ़िए लखनऊ से मनोज पांडे की रिपोर्ट.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 9, 2025 21:57

कफ सिरप मामले में लगातार कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में कफ सिरप मामले में गिरफ्तार आरोपी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा को लखनऊ की कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान कचहरी परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया पुलिस वैन से बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा उतरते ही वकीलों ने नारे लगाने शुरू कर दिए. तनावपूर्ण स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करनी पड़ी.

लखनऊ जेल में बंद हैं आरोपी


कफ सिरप मामले के आरोपी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा दोनों लखनऊ जेल में बंद है. आज (9 दिसंबर) आरोपियों को जेल से लखनऊ कोर्ट लाया गया था. दोनों की कोर्ट में पेशी थी इस दौरान कचहरी परिसर में वकीलों के दो गुट आमने-सामने आ गए एक वकीलों का गुट विरोध कर रहा था नारे लगा रहा था ‘आरोपियों के खिलाफ बच्चों के हत्यारे को फांसी दो’.

---विज्ञापन---

आरोपियों की सजा को लेकर कोर्ट में मचा बवाल


वहीं, दूसरा पक्ष कफ सिरप के आरोपियों के बचाव में खड़ा हो गया. नारेबाजी और दो गुट आमने-सामने आ जाने से कचहरी परिसर का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई. इसके साथ ही दोनों आरोपियों को लॉकअप से बाहर नहीं निकला गया. स्थिति पर काबू पाने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें: बच्चे के जन्म पर मातम…लेकिन मौत पर मनाते हैं जश्न, भारत में इस समुदाय की परंपरा सुन हो जाएंगे दंग

---विज्ञापन---

जेल वार्डन महेंद्र प्रताप सिंह सस्पेंड


पुलिस अधिकारियों का कहना है कचहरी परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अतिरिक्त सुरक्षा बल के टेंट की गई है स्थिति पूरी तरह से काबू में है और कोर्ट परिसर मैं हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. बीते कल कोडिंन कफ सिरप तस्करी मामले में बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह और अमित सिंह टाटा के नेटवर्क की जांच पड़ताल में एक और शख्स पर कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई डीजी जेल पीसी मीणा ने जिला कारागार लखनऊ में तैनात वार्डन महेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है.

जेल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश


महेंद्र पर आरोप है कि वो जेल में बंद बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह के संपर्क में था वार्डन महेंद्र प्रताप सिंह का नाम सामने तब आया जब जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. एक तस्वीर सामने आई जिसमें वार्डन महेंद्र प्रताप सिंह अमित सिंह टाटा और आलोक प्रताप सिंह के साथ दिखी जानकारी के मुताबिक जांच की गई तो सामने आया कि महेंद्र बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह का बेहद करीबी है. इसके बाद डीजी जेल पीसी मीणा के आदेश पर लखनऊ जिला कारागार में तैनात महेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. जेल प्रशासन ने महेंद्र भूमिका के जांच के आदेश भी दिए हैं.

First published on: Dec 09, 2025 09:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.