---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

SC ने हटाई रामलीला पर लगी रोक, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ‘लीला’ मंचन पर लगाया था बैन

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए यूपी की एक रामलीला को जारी रखने का आदेश दिया है। स्कूल के मैदान पर रामलीला होने की वजह से हाईकोर्ट ने रामलाली पर रोक लगा दी थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 25, 2025 13:07
टूंडला की रामलीला पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में रामलीला के एक मामले में फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने फिरोजाबाद में रामलीला जारी रखने का आदेश दिया है। बता दें कि फिरोजाबाद के टूंडला में यह रामलीला एक स्कूल के मैदान पर हो रही थी, इस वजह से इस पर आपत्ति जताई गई। मामला इतना बढ़ गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामलीला मंचन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद समिति के लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। सुप्रीम कोर्ट ने 25 सितंबर को हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समारोह शुरू हो चुका है, इसलिए यह इस शर्त के साथ जारी रहेगा कि छात्रों को कोई असुविधा न हो।

क्या था मामला?

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में दावा किया गया था कि 18 दिनों तक रामलीला के मंचन के दौरान शिक्षण गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होगी। इसके अलावा बच्चों को खेल के मैदान से वंचित होना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि हाईकोर्ट ने उनका पक्ष सुने बिना ही एक तरफा फैसला दे दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वाराणसी में ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर जारी, संतों ने शंखनाद कर दिया जवाब

80 साल पुरानी है रामलीला

फिरोजाबाद के टूंडला के श्रीनगर में होने वाली रामलीला 80 साल पुरानी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद गत सोमवार को रामलीला का मंचन रुकवा दिया गया था। इससे यहां लोगों में भारी तनाव फैल गया था। रामलीला महोत्सव समिति इसका आयोजन करता है। समिति के संयोजक जयजीव पाराशर और अध्यक्ष कृष्ण हरेंद्रपाल सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के टूंडला में 80 साल पुरानी प्रसिद्ध रामलीला समारोह पर रोक लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दिया है। कोर्ट ने यूपी सरकार, जिला प्रशासन, हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया है।

प्रशासन को विकल्प का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कहा कि वह जिला प्रशासन से इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कहे। साथ ही ऐसे समारोहों के लिए कोई वैकल्पिक स्थल चिन्हित करे ताकि स्कूलों के खेल के मैदानों का उपयोग केवल छात्र ही कर सकें।

यह भी पढ़ें: UP International Trade Show: Noida-ग्रेनो में आज से 5 दिन रूट डायवर्जन, मथुरा-वृंदावन जाने वाले भी पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

First published on: Sep 25, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.