मंजुल निगम/ सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने पहले तो एक युवक को तालिबानी सजा देते हुए उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद उन लोगों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इस पूरी वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहुलुहान युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
रहता था पांचोपीरन आता-जाना
यह मामला सुल्तानपुर के नगर कोतवाली के पांचोपीरन का है। यहां बीती रात समुदाय विशेष के अराजक तत्वों ने पहले एक युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दी, फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। पीड़ित व्यक्ति की पहचान अभिषेक वर्मा के रूप में हुई है, जो दुबेपुर विकासखंड क्षेत्र का रहने वाला है। वह अक्सर अपने निजी काम की वजह से शहर के पांचोपीरन आता-जाता रहता है। इससे स्थानीय विशेष समुदाय के कुछ लोगों को काफी दिक्कत थी, उन्होंने इसका विरोध भी किया था।
लड़की का मामला
कहा जा रहा है कि किसी लड़की का मामला है, जिसको लेकर पीड़ित युवक और अराजकतत्व आमने-सामने थे। इसी को लेकर बुधवार की देर रात युवक को पहले बहला-फुसलाकर बुलाया गया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। इस दौरान युवक ने खूब तेज चीखा, जिसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े आए और आरोपी भाग गए। लोगों ने एंबुलेंस से उसे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया।
यह भी पढ़ें: गुजरात में बेमौसम बारिश के बाद हीटवेव का अलर्ट, IMD ने बताया कैसा होगा अगले 6 दिन का मौसम
मामले की जांच शुरू
अस्पताल में चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आरके मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस फोर्स के साथ पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। नगर कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने की आगे की कार्रवाई की जा रही है।