सर्दियां आते ही कोहरे ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-NCR में कल से कोहरा लगना शुरू हो गया। एनसीआर में दो दिन में ही कई जगहों पर कोहरे के चलते हादसे हुए हैं। अब यूपी के ट्रैफिक विभाग ने यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार कम करने का फैसला लिया है।
यातायात विभाग ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों की 75 किमी/प्रति घंटा और भारी वाहनों की 60 किमी/प्रति घंटा गति सीमा निर्धारित की है। अभी तक यह रफ्तार हल्के वाहनों के लिए 100 किमी/प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 80 किमी/प्रति घंटा थी। यह नियम 15 दिसंबर से लागू होकर 15 फरवरी तक रहेगा।
यह भी पढ़ें: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तय हुई स्पीड लिमिट, कोहरे के कारण 60 दिन के लिए बदला नियम, कब से होगा लागू?
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि तय स्पीड का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। स्पीड उल्लंघन पर हल्के वाहनों पर 2000 रुपये और भारी वाहनों पर 4000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
नोएडा में एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों की रफ्तार 50 किमी/प्रति घंटा व भारी वाहनों की 40 किमी/प्रति घंटा गति सीमा निर्धारित की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से वाहनों पर फॉग लैंप व रिफ्लेक्टर लगाने की अपील है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भीषण कोहरे और 11 राज्यों मे शीतलहर की चेतावनी, बारिश-बर्फबारी पर पढ़ें IMD का अपडेट










