Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम स्थित साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में रविवार रात 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 31वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान सत्यम त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो अपने एक दोस्त और एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ फ्लैट देखने के लिए अपार्टमेंट आया था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसके चलते पुलिस इसे महज हादसा मानने के बजाय साजिश की आशंका के एंगल से भी देख रही है.
50 मिनट तक रुके, फिर हुआ हादसा
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सत्यम त्रिपाठी अपने मित्र कार्तिक सिंह और एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ रविवार रात फ्लैट देखने साया गोल्ड एवेन्यू पहुंचे थे. तीनों लगभग 50 मिनट तक बिल्डिंग में रहे, इसके बाद सत्यम अचानक 31वीं मंजिल से नीचे गिर गए. हादसे में सत्यम के सिर में गंभीर चोटें आई, जिसके चलते उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सत्यम की मौत हादसा थी या किसी साजिश का हिस्सा. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. सोसायटी के अन्य निवासियों से भी यह जानकारी ली जा रही है कि उन्होंने किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि तो नहीं देखी.
ये भी पढ़ें: UP RERA ने 6 नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, 176.28 करोड़ का होगा निवेश