---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सीतापुर, 48 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। सोमवार को दो घंटे के अंतराल पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोली चलने की घटना सामने आई है। इससे पहले एक पत्रकार पर लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमला हुआ था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 10, 2025 22:25
Firing in Sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पिछले 48 घंटे में गोलीबारी की तीन घटना सामने आई है। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर शनिवार को दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी (35) की गोली मारकर हत्या की घटना के ठीक एक दिन बाद दो अलग-अलग जगहों पर गोली चलने की घटना सामने आई हैं। सोमवार शाम को दो घंटे के अंतराल पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में  गोलियां चली हैं।

स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष

वहीं, लगातार हो रही गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और उनके अंदर पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। उनका कहना है कि ताबड़तोड़ गोलीकांड से पुलिस के इकबाल को चुनौती दी जा रही है।

---विज्ञापन---

वकील के मुंशी और एक अन्य युवक को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एक वकील के मुंशी और एक अन्य युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली और रामकोट थाना क्षेत्र में गोली चली है।

एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या

इससे पहले शनिवार को सीतापुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पत्रकार को घायल समझकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि उस दिन दोपहर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी बाइक से सीतापुर गए थे। जहां से वापस महोली अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान हेमपुर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राघवेंद्र के गिरते ही हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, लखनऊ से सटे सीतापुर में हुई वारदात

जांच में जुटी है पुलिस

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई।

First published on: Mar 10, 2025 10:15 PM

संबंधित खबरें