---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, लखनऊ से सटे सीतापुर में हुई वारदात

Sitapur Journalist Murder : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर में दिनदहाड़े एक पत्रकार की हत्या से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने पत्रकार पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 8, 2025 21:55

Sitapur Journalist Murder : उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे सीतापुर में एक पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। पत्रकार पर हमला लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

गोली लगने से घायल पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी बाइक से सीतापुर गए थे, जहां से वह अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को हमलावरों ने पहले टक्कर मारी और फिर गोली मार दी गई। आसानी से हमलावर फरार भी हो गए।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमपुर रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि मृतक पत्रकार लगाकर धान खरीद को लेकर खबरें प्रकाशित कर रहे थे।

पुलिस बोली -जल्द करेंगे हत्याकांड का खुलासा

पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है। परिवार के लोगों से भी बातचीत हो रही है। पुलिस के अनुसार, हत्यारों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गईं हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही हम इस हत्याकांड का खुलासा करेंगे

इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि बदमाशों के प्रति कड़ाई के दावे के बावजूद दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद सवाल उठाना लाजमी है कि क्या वाकई यूपी में बदमाशों पर लगाम लग पाया है?

 

First published on: Mar 08, 2025 05:27 PM

संबंधित खबरें