Sitapur Journalist Murder : उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे सीतापुर में एक पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। पत्रकार पर हमला लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
गोली लगने से घायल पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी बाइक से सीतापुर गए थे, जहां से वह अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को हमलावरों ने पहले टक्कर मारी और फिर गोली मार दी गई। आसानी से हमलावर फरार भी हो गए।
घोर निंदनीय-असहनीय-पीड़ादायक!
पत्रकार की निर्मम हत्या कर क़ानून को खुली चुनौती दी बेख़ौफ़ हत्यारों ने!सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या, राघवेंद्र महोली के रहने वाले थे, बाइक से लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में हत्यारों ने उनकी… pic.twitter.com/9cwNrv84Y0
---विज्ञापन---— Gyanendra Shukla (@gyanu999) March 8, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमपुर रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि मृतक पत्रकार लगाकर धान खरीद को लेकर खबरें प्रकाशित कर रहे थे।
पुलिस बोली -जल्द करेंगे हत्याकांड का खुलासा
पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है। परिवार के लोगों से भी बातचीत हो रही है। पुलिस के अनुसार, हत्यारों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गईं हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही हम इस हत्याकांड का खुलासा करेंगे
इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि बदमाशों के प्रति कड़ाई के दावे के बावजूद दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद सवाल उठाना लाजमी है कि क्या वाकई यूपी में बदमाशों पर लगाम लग पाया है?