Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी मार्ग पर 25 मार्च से चौड़ीकरण का काम चल रहा है। ग्रेनो अथॉरिटी का दावा था कि इस काम को 20 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। जिसे लेकर रूट डायवर्जन भी किया गया। जिसके बाद से 2 लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से परेशान होना पड़ रहा है। अब शाहबेरी मार्ग चौड़ीकरण को लेकर नई अपडेट सामने आई है। अथॉरिटी के मुताबिक, इस काम में अभी 20 दिन और लग सकते हैं। जबकि काम की धीमी गति को देखते हुए इसे पूरा होने में 2 महीने से ज्यादा समय लग सकता है।
25 मार्च से चल रहा है काम
जानकारी के मुताबिक,शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य 25 मार्च से शुरू हुआ है, लेकिन मौके पर मजदूरों की बेहद कम संख्या देखी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण भी साथ में किया जा रहा है, जिससे काम में अतिरिक्त समय लग रहा है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा कि क्रॉसिंग रिपब्लिक तक दोनों ओर चौड़ीकरण और नाले का निर्माण जारी है। काम को तेजी के साथ किया जा रहा है।
लोग काट रहे 6 किलोमीटर का चक्कर
शाहबेरी मार्ग पर स्थित बालाजी एन्क्लेव और वृंदावन गार्डन सोसायटी के गेट फिलहाल बंद कर दिए गए हैं, जिससे करीब 20 हजार की आबादी को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी आकाश और नसीम का कहना है कि पहले जहां उन्हें नोएडा, ग्रेटर नोएडा या गाजियाबाद जाने के लिए केवल 500 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, अब 6 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसके अलावा क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों को भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।
सिर्फ 3 मीटर चौड़ा रास्ता, हर रोज लग रहा जाम
गोलचक्कर से लेकर क्रॉसिंग रिपब्लिक तक शाहबेरी मार्ग की मौजूदा चौड़ाई केवल 3 मीटर है। एक ही लेन की सड़क होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऊपर से दोनों तरफ से एंट्री गेट बंद होने के कारण ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर एक तरफ की सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया जाए, तो जाम की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है।
मई के पहले सप्ताह तक काम पूरा करने का दावा
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के महाप्रबंधक परियोजना ए.के. सिंह के मुताबिक शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का काम तेज गति से किया जा रहा है। इस काम में अभी 20 दिन ओर लग सकते हैं। ऐसे में यह काम मई के पहले सप्ताह तक पूरा हो सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि काम पूरा होते ही लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।