---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

खुशखबरी! शाहबेरी मार्ग का विस्तार 25 मार्च से होगा शुरू, जाम से बचने के लिए इस रूट से जाएं

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (GNDA) द्वारा शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट रास्ते का चौड़ीकरण का कार्य 25 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है ताकि किसी भी यात्री को असुविधा का सामना न करना पड़ा।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 23, 2025 16:51
Shahberi Marg in Greater Noida
सांकेतिक तस्वीर।

ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी मार्ग का चौड़ीकरण और मरम्मत का काम 25 मार्च से शुरू होगा। शाहबेरी मार्ग की 3 किलोमीटर लंबाई में दोनों तरफ 1.5 मीटर चौड़ीकरण की आवश्यकता है। इस परियोजना को पूरा होने में करीब 20 दिन लगेंगे। रास्ते के चौड़ीकरण से आने वाले समय में जाम की स्थिति कम होगी। लोगों की यात्रा सुगम बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है।

वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

बता दें कि मरम्मत और चौड़ीकरण के काम के चलते इस मार्ग वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान आसपास के रास्तों पर जाम की स्थिति बन सकती है। इस स्थिति से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जाम से बचने के लिए और यातायात दबाव को कम करने के लिए पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है, ताकि किसी भी वाहन चालक को असुविधा का सामना न करना पड़ा।

---विज्ञापन---

सड़क चौड़ीकरण से जाम से मिलेगी निजात

फिलहाल शाहबेरी मार्ग ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इटेडा गोल चक्कर से शुरू होकर आस-पास के क्षेत्रों तक पहुंचता है, जिसकी चौड़ाई 3 मीटर है। एक लेन वाली यह सड़क अक्सर इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम का कारण बनती है। साथ ही नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने से इस रास्ते पर ट्रैफिक का दबाव और भी बढ़ जाएगा। प्राधिकरण ने इसकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस सड़क को चौड़ा करने का निर्णय लिया है।

सड़क के दोनों किनारों को किया जाएगा चौड़ा

प्राधिकरण अधिकारी का अनुमान है कि सड़क का चौड़ीकरण दोनों किनारों पर 1.5-मीटर किया जाएगा। दो ट्रैफिक लेन बनने से यातायात सुगम होगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ती आबादी और ट्रैफिक जाम के कारण इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग की गई थी। शाहबेरी मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है। मरम्मत और चौड़ीकरण के बाद यह सड़क यात्रा की स्थिति को बेहतर करेगी।

---विज्ञापन---

क्या IPL 18 एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा?

View Results

मौजूदा योजनाओं के अनुसार, इस क्षेत्र में एलिवेटेड रोड के निर्माण की आवश्यकता है। परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) द्वारा डेवलप किया जा रहा है। शाहबेरी मार्ग के विस्तार और मरम्मत कार्यों के पूरा होने के बाद चारमूर्ति राउंड अबाउट अंडरपास के काम की गति में तेजी आएगी। अधिकारियों ने शाहबेरी मार्ग चौड़ीकरण कार्य को प्राथमिकता दी है, क्योंकि इस क्षेत्र में रूट डायवर्जन के दौरान अधिकारियों को इस मार्ग की आवश्यकता होगी।

सड़क चौड़ीकरण के दौरान इस रूट से जाएं

1. इटहेडा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन किसान चौक या गौर सिटी मॉल चौक से तिगरी गोलचक्कर की ओर ताज हाइवे से होते हुए अपने डेस्टिनेशन की ओर आगे जा सकते हैं।

2. तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन एक मूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर रोजा चौक से छपरौला फ्लाईओवर या छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं (गाजियाबाद) होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते है।

3. एबीईएस गाजियाबाद या एनएच-24 की ओर से शाहबेरी होते हुए नोएडा या ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहन शाहबेरी के रास्ते से न जाकर, एनएच 24/ विजयनगर बायपास मार्ग से ताज हाइवे से तिगरी गोलचक्कर होते हुए किसान चौक या गौर सिटी मॉल चौक से आगे अपने डेस्टिनेशन की ओर जा सकते हैं।

ट्रैफिक असुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

शाहबेरी-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मार्ग चौड़ीकरण और मरम्मत के कार्य के चलते यातायात प्रभावित रहने वाला है। इस दौरान यातायात असुविधा की स्थिति में वाहन चालक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 23, 2025 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें