---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सीमा हैदर ने पाकिस्तान में बदला था धर्म, जानें पहलगाम पर क्या बोले केपी सिंह?

वकील ए.पी. सिंह बोले, सीमा हैदर को पहलगाम हमले से जोड़ना गलत है। उसने सनातन धर्म अपनाया और अब भारत की बहू बनकर यहीं रहना चाहती है। जानिए और क्या बोले वकील...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 2, 2025 08:49
Seema Haider
Seema Haider

Seema Haider Latest News: सीमा हैदर के पाकिस्तान वापसी जाने पर कई सवाल उठ रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद से भारत ने ऐलान कर दिया है कि सभी पाकिस्तानी लोग देश छोड़ दें। ऐसे में सीमा हैदर पर भी देश छोड़ने की तलवार लटक रही थी। हालांकि उसने हमेशा कहा है कि वो भारत की बहू है और उसने सनातन धर्म अपना लिया है और देश से बहुत प्यार करती है। ऐसे में वो कभी भी देश छोड़कर वापस पाक जाना नहीं चाहती थी। इसी बीच सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि उसे पहलगाम अटैक से जोड़ना गलत है, वो अब भारत की बहू है और उसने सनातन धर्म ग्रहण कर लिया है। आइए जानते हैं कि एपी सिंह ने क्या-क्या कहा…

पाकिस्तान में रहते हुए अपना लिया था सनातन धर्म

एपी सिंह ने बताया कि सीमा जब पाकिस्तान में रहती थी तो उसका तलाक हो गया था और वो अपने पिता के वहां चली गई थी। पिता की मौत के बाद सीमा की दोस्ती सचिन से हुई। उसने पाक में रहते हुए ही सनातन धर्म ही ग्रहण कर लिया था। वो नेपाल आई और वहां सनातन धर्म के अनुसार सचिन से विवाह किया और फिर पाकिस्तान गई और वहां से अपने बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत वापस आ गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर को क्यों नहीं लौटाया गया पाकिस्तान? सामने आया बड़ा पेंच

भारत में आकर कानूनी हिंदू धर्म अपनाया

सीमा हैदर ने भारत में आकर कानूनी रूप से हिंदू धर्म अपनाया और उसके बाद पूरे रीति-रिवाजों के साथ सचिन से विवाह किया। उसने भारत में आने के बाद से ही उसे अपना देश मान लिया और हिंदू धर्म के अनुसार ही रही। सीमा और सचिन की बेटी का जन्म हुआ और उसका नाम भारती मीना रखा गया। घर में उसे मीरा के नाम से बुलाया जाता है। उसने अपनी बच्ची का नाम भी देश के नाम पर ही रखा।

---विज्ञापन---

सीमा हैदर को पहलगाम हमले से न जोड़ा जाए

एपी सिंह ने बताया कि एटीएस लगातार से सारी प्रक्रिया कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस की निगरानी अभी तक सीमा हैदर पर है। वहीं माननीय न्यायालय के आदेश पर सीमा अपने पति सचिन के घर में यानी अपने ससुराल में रह रही है। देश के महामहिम राष्ट्रपति के यहां उसकी याचिका लंबित है और उसके सारे डॉक्युमेंट वहां जमा हैं। जब पहलगाम अटैक हुआ तो उसकी तीसरे नंबर की बेटी बीमार थी और वो अस्पताल में एडमिट है। सीमा को पहलगाम की घटना से जोड़ना बिल्कुल गलत है। लोग आलोचना वश ऐसा कर रहे हैं जो गलत है। देश की सरकार का और यूपी की सरकार के आदेशों का सदा उसने पालन किया है।

यह भी पढ़ें: Baba Vanga की पाकिस्तान को लेकर शॉकिंग भविष्यवाणी! होती दिख रही सच, क्या करीब है अंत?

First published on: May 02, 2025 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें