उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ राजपूत मर्डर केस में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि साहिल और मुस्कान को उस ड्रम ने सलाखों के पीछे पहुंचाया, जिसमें उन्होंने सौरभ राजपूत के शव के टुकड़े छिपाए थे। दोनों ने शव के टुकड़े उसमें भरकर सीमेंट से सील तो कर दिया, लेकिन उसके वजन का अंदाजा नहीं लगाया था। यही गलती उन्हें महंगी पड़ गई।
दोनों ने हिमाचल से लौटकर ड्रम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। इसके लिए दोनों ने प्लानिंग की। मकान मालिक भी मकान खाली करने को कहा चुका था। इसलिए मुस्कान ने सबसे पहले ड्रम को उठवाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी यह कोशिश फेल हो गई। इसी वजह से उसकी और साहिल की करतूत का खुलासा हो गया। परिणामस्वरूप दोनों अब जेल में हैं।
ज्यादा वजन के कारण मजदूर ड्रम उठा नहीं पाए
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, एक पड़ोसी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मजदूर ड्रम को उठाकर रेहड़ी में लोड कर रहे थे, लेकिन वे ड्रम को उठा नहीं पाए। जद्दोजहद में ड्रम का ढक्कन खुल गया और उससे आई दुर्गंध से मजदूरों के उल्टियां लग गई। ड्रम उठाने में असमर्थ और बदबू से परेशान हुए मजदूर वहां से चले गए। पड़ोसी भी उस दुर्गंध से परेशान हुए।
पड़ोसी ने बताया कि साहिल अक्सर मुस्कान से मिलने घर आता था। वह बहुत अच्छी तरह से व्यवहार करती थी। कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ कर सकती है। 3 मार्च को हत्या होने की कोई भनक तक नहीं लगी। 17 मार्च को उसे अकेले चुपचाप बैठे देखा। अब उसकी करतूत का पता चलने के बाद सोच रहा हूं कि वह उस दिन ड्रम को ठिकाने लगाने के बारे में ही सोच रही होगी।
ड्रम के कारण ही मुस्कान को मौके से भागना पड़ा
बता दें कि 3-4 मार्च की रात को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या की थी। हत्या करके शव के टुकड़े ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया और फिर दोनों हिमाचल ट्रिप पर चल गए। वहां से 13 दिन बाद लौटे तो मुस्कान की एक गलती के कारण वारदात का खुलासा हो गया। ड्रम उठवाने के दौरान मौके पर मची हलचल को देखकर मुस्कान घबरा गई थी और अपने माता-पिता के घर पहुंच गई।
शुरू में उसने सौरभ की बहन और उसके जीजा पर हत्या का आरोप लगाने की कोशिश की, लेकिन जब उसके माता-पिता ने उससे पूछताछ की तो मुस्कान ने स्वीकार किया कि उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या की है, जांच में पाया गया है। उसके माता-पिता फिर उसे पुलिस स्टेशन ले गए, जहां उसने पुलिस को हत्या में अपनी और साहिल की भूमिका के बारे में बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब वे न्यायिक हिरासत में हैं।