---विज्ञापन---

Sambhal News: पुलिस को मिले 40 से ज्यादा पत्र, हिंसा करने वालों के बारे में दी ये जानकारी

Sambhal Violence: पत्रों में बताया गया कि हिंसा से एक रात पहले बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद से बाहरी लोग जिले में पहुंचे थे।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 23, 2024 15:27
Share :
Sambhal Violence, UP Police, Letter Accused Information, Bulandshahr, Rampur, Amroha, up police
पुलिस को बरामद पत्र और संभल में गश्त करते पुलिसकर्मियों की फाइल फोटो

Sambhal Violence: संभल हिंसा में सोमवार को पुलिस की जांच में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस को हिंसा संबंधी 40 पत्र प्राप्त हुए। पुलिस को मिले इन पत्रों को हिंसाग्रस्त अलग अलग इलाकों के बारे में सूचना दी  है। इन पत्रों में हिंसा में शामिल लोगों के बारे में बताया गया है। सूत्रों के अनुसार हिंसा में शामिल लोग कौन थे? ये लोग कहां से आए थे? इसकी पूरी जानकारी इन पत्रों में है।

ये भी पढ़ें: एनकाउंटर में ढेर तीनों खालिस्तानी आतंकी कौन? कहां के रहने वाले थे और पुलिस ने कैसे मार गिराए

---विज्ञापन---

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन पत्रों में बताया गया है कि हिंसा में शामिल अधिकांश लोग संभल के आसपास और यूपी के अन्य जिलों से बुलाए गए थे। सभी पत्रों में संभल हिंसा में बाहर के लोगों के शामिल होने का ज़िक्र है। पत्रों में बताया गया कि हिंसा से एक रात पहले बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद से बाहरी लोग जिले में पहुंचे थे।

15 संदिग्ध लोगों से की पूछताछ, बनाई गई पुलिस की 5 टीमें

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हिंसा के संबंध में जानकारी देने वाले कुछ पत्र मिले हैं, फिलहाल उनकी सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं, जो संभल और यूपी के अन्य जिलों में छानबीन में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हिंसा के संबंध में 15 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है।

ये भी पढ़ें: मशहूर एक्टर के ‘किडनैपर’ का एनकाउंटर, मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली; तमंचा भी बरामद

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 23, 2024 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें