---विज्ञापन---

‘जो कुछ हुआ हमें उसका अफसोस…’ मस्जिद से ऐलान, संभल हिंसा के बाद अब हालात कैसे?

Sambhal Jama Masjid Survey: संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा अब धीरे-धीरे ही सही शांत होने लगी है। वहीं आज मस्जिद से ऐलान किया गया जुम्मे की नमाज घर के आसपास की मस्जिदों में ही पढ़ें।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 28, 2024 12:31
Share :
Sambhal Violence Latest Update
Sambhal Violence Latest Update

Sambhal Violence Latest Update: संभल में हिंसा के बाद हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं। बाजार में दुकानें खुल गई हैं। मस्जिद के पास की दुकानें फिलहाल बंद हैं। हालांकि आज सुबह मस्जिद से ऐलान किया गया कि संभल में जों कुछ हुआ, उसका हमें अफसोस है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जुम्मे की नमाज लोग अपने घरों के पास वाली मस्जिदों में ही पढ़ें। वहीं दूसरी ओर पुलिस का उपद्रवियों पर एक्शन जारी है। पुलिस अब तक 28 लोगों को पकड़ चुकी है। इसके साथ ही पुलिस हिंसा में शामिल 200 लोगों के फोटो भी जारी कर चुकी है।

बता दें कि हिंसा के बाद अब भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं और बाजार भी खुल गए हैं, लेकिन मस्जिद के पास जो दुकानें हैं वो अब भी बंद हैं। इस बीच पुलिस ने हिंसा के बाद वीडियो बनाकर डालने वाले फरहद को अरेस्ट कर लिया है। वीडियो में बेहद ही उकसाने वाली भाषा इस्तेमाल की गई थी। इसके अलावा पुलिस ने हिंसा में शामिल अन्य उपद्रवियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैेमरों के जरिए आरोपियों की पहचान की गई है। इसके साथ ही उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे, इसके बाद उनसे नुकसान की भरपाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

प्रशासन ने सरकार को भेजी रिपोर्ट

इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन और पुलिस ने यूपी सरकार को भेज दी है। जिसमें बताया गया है कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान कैसे हिंसा शुरू हुई और हालात पर काबू पाया जा सका। हिंसा करने वालों पर प्रशासन ने क्या-क्या कार्रवाई हुई है, ये भी रिपोर्ट में बताया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः संभल हिंसा में महिला पत्थरबाज का वीडियो आया सामने, योगी सरकार ने लिया ये एक्शन

चार की गोली लगने से मौत

संभल हिंसा में चार उपद्रवियों की गोली लगने से मौत हुई। विपक्ष और मृतक के परिजन कह रहे हैं कि मौते पुलिस फायरिंग में हुई। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर बिलाल, नईम और अयान और कैफ की हिंसा के दौरान मौत पुलिस की गोली लगने से नहीं बल्कि 315 बोर की गोली सुई। वहीं मामले में संभल पुलिस का कहना है कि उसने कोई गोली नहीं चलाई।

ये भी पढ़ेंः चेहरे पर नकाब, पुलिस पर पथराव करते युवा; दुकानें फूंकती भीड़… संभल दंगों का नया वीडियो आया सामने

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 28, 2024 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें