---विज्ञापन---

संभल में मिले 46 साल पुराने मंदिर क्यों पहुंचे DM-SP, पुजारी से क्या पूछे सवाल? सामने आया Video

UP Sambhal Shiv Hanuman Temple Video : उत्तर प्रदेश के संभल में 46 सालों से बंद पड़ा मंदिर खोला गया। डीएम और एसपी भी रविवार को मंदिर पहुंचे और पुजारी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना भी की।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 15, 2024 20:23
Share :
UP Sambhal Shiv Hanuman Temple
UP Sambhal Shiv Hanuman Temple

UP Sambhal Shiv Hanuman Temple Video : उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सख्त है। इस बीच जिले के नखासा थाना क्षेत्र में स्थित खग्गू सराय इलाके में 46 साल पुराना मंदिर मिला, जिसे पुलिस की मौजूदगी में शनिवार को खोला गया। इसके अगले दिन डीएम और एसपी रविवार को मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारी से बात की और मंदिर से संबंधित सवाल पूछे। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।

संभल में साल 1978 से बंद पड़ा मंदिर खोला गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार शिव-हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान पुजारी ने दोनों के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें प्रसाद दिए। डीएम और एसपी ने पुजारी से मंदिर के बारे में पूछा। साथ ही यह भी पूछा कि इस मंदिर के बारे में किस पुस्तक में जिक्र है। इस पर पुजारी ने बताया कि इस मंदिर का नाम कार्तिक महादेव मंदिर है और इसके बारे में संभल महादेव पुस्तक में जिक्र है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : संभल में 46 साल बाद खुला मंदिर, सामने आया Latest Video, जानें अंदर क्या-क्या मिला?

जानें क्या बोले जिलाधिकारी?

---विज्ञापन---

इसके बाद संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि वे अस्थायी अतिक्रमण हटा रहे हैं, लेकिन स्थायी अतिक्रमण को उचित प्रक्रिया और नोटिस के माध्यम से हटाया जाएगा। सीसीटीवी लगा दिए गए हैं। एक स्थायी बल तैनात किया गया है और पुजारी पूजा-अर्चना कर रहे हैं। झीलें सार्वजनिक संपत्ति हैं और यह एक प्राकृतिक संसाधन है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि इनका संरक्षण बहुत जरूरी है। इसे लेकर नोटिस जारी करेंगे और उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराएंगे।

यह भी पढे़ं : 46 साल पहले संभल में क्या हुआ था? लोगों ने सुनाई भस्म शंकर मंदिर की आंखों देखी कहानी

डीएम ने एएसआई सर्वे कराने के लिए लिखा पत्र

46 साल बाद खुले मंदिर में शिवलिंग और हनुमानजी की मूर्ति स्थित है। इसे लेकर डीएम ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को चिट्ठी लिखी और इसके सर्वे कराने की बात कही। एएसआई सर्वे में यह पता लगाया जाएगा कि मंदिर में मिली मूर्ति और शिवलिंग कितने साल पुराने हैं। साथ ही मंदिर और कुएं की कार्बोनेटिंग करने की डिमांड की गई है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 15, 2024 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें