Samajwadi Party MP ST Hasan Demand Shariya Law To Stop Rape: समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने रेप की घटनाओं को रोकने के लिए शरीयत कानून की मांग की है। हसन ने देश में बढ़ती रेप की घटनाओं के लिए पोर्न साइट और सोशल मीडिया को जिम्मेदार बताया। उन्होंने शनिवार को कहा कि लड़के पोर्न देखते हैं, जिससे उनके शरीर में स्पेशल हार्मोन बनता है, जो उन्हें रेप के लिए उकसाता है।
मुरादाबाद सांसद ने कहा कि रेप की घटनाओं पर रोक के लिए शरीयत कानून को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि शरीयत के मुताबिक सजा देने से इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों में खौफ का माहौल बनेगा, जिससे इस तरह की वारदातें रूकेंगी। सपा सांसद ने मामले को लेकर सऊदी अरब का उदाहरण भी दिया।
सपा सांसद ने कहा कि सऊदी अरब में रेप, चोरी, हत्या की घटनाएं क्यों नहीं होती? क्योंकि वहां इस तरह के अपराधों को अंजाम देने पर सख्त सजा का प्रावधान है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे देश में कानून के लचीला होने का भी कुछ लोग फायदा उठाते हैं और रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराते हैं।
"रेप की घटनाओं को रोकने के लिए देश में शरीयत कानून लागू हो"
---विज्ञापन---◆ समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने की मांग#STHasan | #UttarPradesh pic.twitter.com/2RncsLMk6E
— News24 (@news24tvchannel) October 1, 2023
रमेश बिधूड़ी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
संसद के विशेष सत्र में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के सड़कछाप वाले बयान पर भी एसटी हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि भविष्य में रमेश बिधूड़ी को किसी बड़े पद पर आसीन कर दिया जाए, उन्हें मंत्री भी बनाया जा सकता है।
जयपुर में रोड रेज मामले में हत्या पर भी दी प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने जयपुर में रोड रेज मामले में मुस्लिम युवक की हत्या पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत में 2 या फिर 4 लाख मुस्लमान नहीं, बल्कि करोड़ों में हमारी संख्या है। अगर अल्पसंख्यकों के खिलाफ ऐसा व्यवहार जारी रहा तो भविष्य में उनके साथ क्या होगा?