Akhilesh Yadav: यूपी के सीमएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बयान पर प्रदेश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। अब समाजवादी पार्टी ने इसका बड़े ही अलग अंदाज में जवाब दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक पोस्टर वायरल हो रहा है। ये पोस्टर सपा का है, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और स्थानीय नेता का फोटो है।
दरसअल, इस बैनर पर लिखा है ‘ हम साथ रहेंगे तो सारा जहां हमारा, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’। इसे बीजेपी को सपा का जवाब माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के समर्थक इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे है। सपा के समर्थक इस पोस्ट पर कमेंट कर लोगों से बीजेपी के खिलाफ आने की अपील की रही है। बताया जा रहा है कि ये बैनर यूपी के अशोक सिंघल चौराहे पर लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें: 10 लोगों की मौत, हरदोई में पलटा ओवरस्पीड ऑटो, फिर ट्रक ने रौंदा; सड़क पर बिखरी लाशें
#WATCH | Uttar Pradesh: A banner of Samajwadi Party (SP) with party chief Akhilesh Yadav and the words ‘Hum saath rahenge toh saara jahaan hamara, saare jahaan se achha Hindustan hamara’ seen in Lucknow. pic.twitter.com/Mb5KWkYD2W
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 6, 2024
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, 26 अगस्त 2024 को आगरा की एक रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आप अभी बांग्लादेश में देख रहे हैं कि कैसे लोगों को मारा जा रहा है, यहां भी अगर आप ‘बटेंगे तो कटेंगे’। इसके बाद बीजेपी की कई सभा में पार्टी नेताओं ने इस नारे को दोहराया। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इस नारे पर बीजेपी के खिलाफ आकर खड़ी हो गई हैं। अखिलेश इस मुद्दे पर काफी मुखरता से यूपी सीएम का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले देवरिया जिले के समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाया था, जिस पर लिखा था ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’।
ये भी पढ़ें: माॅल में बाॅस ने दी ऑफिस पार्टी, युवती ने कंपनी के डायरेक्टर पर लगाया छेड़खानी का आरोप