Saharanpur Violence Videos: मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बवाल हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत ली। इसके बाद जो जश्न का माहौल सहारनपुर में शुरू हुआ, उसके रंग में भंग तब पड़ गया, जब क्रिकेट फैंस भड़क गए। सहारनपुर के घंटाघर इलाके की घटना है। क्रिकेट फैंस ने दारोगा पर तिरंगा छीनने और फटकारने के आरोप लगाए।
दारोगा ने आरोपों का विरोध जताया तो भीड़ भड़क गई और दारोगा से धक्का मुक्की करने लगी। इस दौरान मारपीट और गाली गलौज भी हुई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने घंटाघर पुलिस चौकी को घेर लिया। इस दौरान दारोगा ने छिपकर अपनी जान बचाई। इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह हैं। बताया जा रहा है कि घंटाघर इलाके में अब तनाव का माहौल बना हुआ है।
Saharanpur- Ruckus during the celebration of Team India’s victory.
---विज्ञापन---Sub-inspector snatched Tricolour from a youth, Angry crowd pushed the sub-inspector, Sub-inspector saved his life by entering the police post.#ICCChampionsTrophy pic.twitter.com/J6AfEjFVdL
— هارون خان (@iamharunkhan) March 10, 2025
घंटाघर चौक पर भीड़ को पुलिस ने रोका
मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। मैच खत्म होने के बाद क्रिकेट प्रेमी जश्न मना रहे थे। वे नारेबाजी और जयकारे के साथ घंटाघर चौक पर पहुंचे थे। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने कहा कि अपने-अपने घर जाओ। युवकों ने जवाब दिया, वे जश्न मनाकर घर लौट जाएंगे, लेकिन दरोगा ने एक युवक के हाथ से तिरंगा छीन लिया।
दारोगा ने युवक को फटकारना शुरू कर दिया। इससे भीड़ भड़क गई और युवाओं की दारोगा से बहस हो गई। बहसबाजी धक्का मुक्की में बदल गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ थाने पहुंच गई, जहां दारोगा पहले से पहुंचा हुआ था। भीड़ ने दारोगा को बाहर आने को कहा, लेकिन वह छिप गया और चुपके से अपने घर चला गया। इसके बाद मौके पर भीड़ जुटती चली गई। बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस बल आ गया।
रिपोर्ट के अनुसार, हंगामे की जानकारी मिलते ही 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भीड़ को तितर बितर किया और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाने का प्रयास किया। युवाओं ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।