शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर
Road Accident in Bulandshahr: बुलंदशहर में सोमवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर के पास नेशनल हाईवे-91 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। ट्रक की टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक की शिनाख्त सोहनपाल के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर के गांव काहिरा का निवासी है। यह हादसा सोमवार शाम करीब 6:30 बजे उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने सिकंदराबाद की ओर से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का पैट्रोल टैंक फट गया और बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक और उसपर सवार युवक को आग की ऊंची लपटों ने घेर लिया। बाइक पर सवार दूसरा युवक भी हादसे में घायल हो गया।
रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा
ट्रक से टक्कर लगते ही बाइक सवार एक युवक को आग की ऊंची लपटों ने घेर लिया। आग से युवक के कपड़े जलकर शरीर से चिपक गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने टाट की बोरियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू आग काबू में नहीं आई और युवक का शरीर जलकर अकड़ गया। इस दौरान हाइवे पर यात्रा कर रहे मुसाफिरों ने टाट की बोरियों और पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने के बजाय भड़क उठी। इतना ही नहीं राहगीरों ने आग की लपटों से घिरी बाइक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला और युवक को खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास किया।
नहीं दिखी NHAI की एम्बुलेंस
बता दें कि NH-91 पर सिकंदराबाद के पास NHAI भारी टोल फीस वसूलता है। ये वसूली हाइवे के रखरखाव के साथ मुसाफिरों को मेडिकल रूप से प्रोटेक्ट करने की मंशा से की जाती है। नियम के मुताबिक हाइवे पर खराब वाहनों और हादसे में घायल मुसाफिरों की मदद के लिए एंबुलेंस मुस्तैद होनी चाहिए। क्रेन का भी इंतजाम होना चाहिए, लेकिन इस दर्दनाक हादसे के बाद युवक जिंदा जलता रहा। इस दौरान ना तो समय से पुलिस पहुंची और ना ही एंबुलेंस आई। ऐसे में बाइक सवार युवक गंभीर स्तर तक झुलस गया। बताया यह भी जा रहा है कि अगर समय से एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती तो युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सकता था। हादसे के 30 मिनट बाद सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे का शिकार सोहनपाल को दिल्ली रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सोहनपाल का शरीर 90 फीसदी से अधिक झुलस गया है।
युवक की हालत नाजुक
थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया हादसे में झुलसा युवक को दिल्ली हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। अधिक झुलस जाने के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।