---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

वीकेंड पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग ऋषिकेश में फंसे, Google Map ने गलियों में घुमाया

वैशाखी और वीकेंड पर ऋषिकेश सैलानियों से भर गया, लेकिन यहां जाम, अव्यवस्था और गूगल मैप की गुमराह गलियों ने लोगों को बेहाल कर दिया। चारधाम यात्रा से पहले ही ट्रैफिक व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Apr 13, 2025 21:23

अमित रतूड़ी/ऋषिकेश

योगनगरी ऋषिकेश वैशाखी और वीकेंड की लंबी छुट्टियों के कारण सैलानियों से भर गई। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों से हजारों पर्यटक एडवेंचर एक्टिविटीज और राफ्टिंग का आनंद लेने ऋषिकेश पहुंचे। लेकिन यहां उन्हें स्वागत में भयंकर ट्रैफिक जाम, अव्यवस्था और गूगल मैप की गुमराह करने वाली गलियों से दो-चार होना पड़ा।

---विज्ञापन---

शहर की सीमाओं में घुसते ही जाम में फंसे पर्यटक

जैसे ही पर्यटक ऋषिकेश की सीमा में दाखिल हुए, वे घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे। श्यामपुर बाईपास, नटराज चौक, त्रिवेणी घाट सहित शहर के हर मुख्य मोड़ पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। जब परेशान होकर लोगों ने गूगल मैप का सहारा लिया, तो वह उन्हें ऐसी तंग गलियों की भूलभुलैया में ले गया जहाँ से निकलने में घंटों लग गए।

चारधाम यात्रा से पहले ही हाल बेहाल

यह हाल तब है जब चारधाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 30 अप्रैल से शुरू होने वाली इस यात्रा में लाखों तीर्थयात्री ऋषिकेश होकर गुजरते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब वीकेंड पर ही शहर की सड़कें जवाब दे गईं, तो यात्रा सीजन में क्या हाल होगा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर इस हालत में दिखे सांप, देखने वाले गए कांप, देखें डरा देने वाला वीडियो

ट्रैफिक प्लान नदारद, प्रशासन की तैयारी सवालों के घेरे में

इतनी भीड़ के बावजूद अब तक कोई ठोस ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान नहीं बनाया गया है। ना कोई वैकल्पिक मार्ग तय हैं। ना ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था है और ना ही यात्रियों की मदद के लिए कोई गाइड या इन्फॉर्मेशन सेंटर मौजूद है। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि खुद एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल को ट्रैफिक कंट्रोल के लिए मोर्चा संभालना पड़ा, फिर भी हालात काबू में नहीं आ सके।

यह भी पढ़ें : बारातियों की संख्या सुन दुल्हन ने ठुकराई शादी, बोली- हम इतने भी अमीर नहीं

First published on: Apr 13, 2025 09:00 PM

संबंधित खबरें