---विज्ञापन---

रेलवे का नया प्रोजेक्ट: दिल्ली से आगरा का सफर सिर्फ 1 घंटे का

Rapid Rail Project: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास के 200 किलोमीटर के दायरे के शहरों से रैपिड रेल से जोड़ने की कवायद जारी है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम अंतिम चरण में हैं तो वहीं अब रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली को आगरा से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट का काम दो फेज में पूरा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 26, 2024 00:06
Share :
Rapid Rail Project, Delhi-Agra RRTS, Delhi-Agra Travel Time, Delhi news, Agra news
सांकेतिक तस्वीर।

Rapid Rail Project: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास के 200 किलोमीटर के दायरे के शहरों से रैपिड रेल से जोड़ने की कवायद जारी है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम अंतिम चरण में हैं तो वहीं अब रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली को आगरा से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट का काम दो फेज में पूरा किया जाएगा।

रिपोट्स के मुताबिक, दिल्ली-आगरा रैपिड रेल प्रोजेक्ट के पहले फेज में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा जबकि दूसरे प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को आगरा से जोड़ा जाएगा।

 

और पढ़िए – दिल्ली-एनसीआर समेत देश के इन हिस्से में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग की चेतावनी

 

क्या है प्रोजेक्ट का मकसद?

रैपिड रेल प्रोजेक्ट का मसकद है कि दिल्ली के 200 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग एक घंटे यानी 60 मिनट के भीतर शहर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की यात्रा कर सकें। इस प्रोजेक्ट से उन लोगों को काफी लाभ होगा जो दिल्ली में काम करते हैं, लेकिन कई कारणों से यहां रहना नहीं चाहते।

प्रोजेक्ट का एक और मकसद ये है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर शहरों से जोड़ा जाए। इसी के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट का एक और मकसद दिल्ली के आसपास के सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन केंद्रों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी देना है। यानी पर्यटक या फिर यात्री जल्द से जल्द दिल्ली से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, वृन्दावन, मथुरा और आगरा तक पहुंच सकें।

सरकार को जल्द मिलेगी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार को अगले कुछ महीनों में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। दिल्ली-आगरा रैपिड रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण की लंबाई करीब 100 किलोमीटर जबकि दूसरे फेज की लंबाई भी 100 किलोमीटर होगी। यानी दोनों चरणों के तहत 200 किलोमीटर का रैपिड रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट के जरिए 200 किलोमीटर की दूरी मात्र 60 मिनट में पूरी की जा सकेगी।

(sweet-factory)

First published on: Jul 28, 2023 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें