---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह से है मां-बाप को जान का खतरा, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और उनके परिवार के बीच संपत्ति विवाद गहराता जा रहा है। बीते मंगलवार को लखनऊ स्थित बहन के घर पर हंगामा करने के बाद भानवी के माता-पिता ने पुलिस को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उन्हें अपनी ही बेटी से जान का खतरा है। उन्होंने भानवी पर जबरन घर में घुसने, मारपीट और नौकरों के जरिए साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 3, 2025 23:05
Raja Bhaiya
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह पर माता-पिता के घर पर हंगामा करने का आरोप (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)

कुंडा से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और भानवी सिंह के माता-पिता का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। बीते मंगलवार देर रात भानवी हजरतगंज स्थित अपनी बहन साध्वी सिंह के घर पहुंची थीं। साध्वी सिंह के साथ ही उनके माता-पिता भी रहते हैं। भानवी सिंह उनसे मिलने आई थीं, लेकिन बहन ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद भानवी सिंह ने हंगामा किया। मामला इतना बढ़ गया कि भानवी की बहन साध्वी सिंह ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और भानवी सिंह को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।

माता-पिता ने कमिश्नर को पत्र लिखा

भानवी सिंह के हंगामे के बाद उनके माता-पिता ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि उन्हें भानवी सिंह से जान का खतरा है। भानवी सिंह कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) की पत्नी हैं, जिनके साथ दिल्ली साकेत कोर्ट में तलाक का मामला तीन साल से चल रहा है।

---विज्ञापन---

भानवी सिंह के माता-पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि संपत्ति के लालच में बेटी मारपीट करती है। उन्होंने भानवी सिंह से बचाव के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा गया है कि भानवी सिंह को उनके घर आने से रोका जाए। पत्र में यह भी जिक्र है कि इससे पहले भी भानवी जबरन घर में घुसकर तमाशा कर चुकी हैं। मां और बहन से संपत्ति को लेकर मारपीट भी हो चुकी है।

माता-पिता का आरोप- जहर देने की कोशिश

भानवी सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले बस्ती में भी वह घर का ताला तोड़कर जबरन घुस चुकी हैं। आरोप लगाया गया है कि भानवी सिंह नौकरों को रिश्वत देकर साजिश रच रही थीं। एक नौकर को गाड़ी देने का लालच देकर हमारे खाने में ज़हर मिलवाने की कोशिश की थी। पिता ने पत्र में कहा है कि उन्होंने विश्वास कर भानवी को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी, लेकिन भानवी सिंह ने उनसे बिना पूछे करोड़ों की संपत्ति बेच दी और रुपये गायब कर दिए।

---विज्ञापन---


बता दें कि भानवी सिंह मंगलवार की रात लखनऊ स्थित अपने माता-पिता और बहन के निवास पर गई थीं, जहां उन्होंने कई बार दरवाजा पीटा लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें भानवी सिंह एक महिला के साथ दरवाजे के बाहर खड़ी दिखाई दे रही हैं।

First published on: Jul 03, 2025 11:05 PM

संबंधित खबरें