---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कौन हैं प्रेमानंद महाराज के 5 पांडव? जो 24 घंटे रहते साथ, कोई सेना में था तो इंजीनियर तो कोई सीए

Premanand Maharaj five followers Pandavas life story: दोनों किडनियां फेल होने के बावजूद प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने दूर-दूर से लोग वृंदावन पहुंचते हैं। कभी गौर करें प्रेमानंद महाराज के वायरल होने वाले हरवीडियो में उनके पांच पांडव हर समय उनके साथ साए की तरह रहते हैं। जानें, कौन हैं ये?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Sep 4, 2025 13:10
Premanand Maharaj five Pandavas

Premanand Maharaj five followers Pandavas life story: कोई सेना से आया तो कोई प्रोफेसर की जॉब छोड़कर, कोई इंजीनियर था तो कोई बिजनेसमैन, एक बार प्रेमानंद महाराज जी को सुनने वृंदावन आए और यहीं के होकर रह गए। कभी प्रेमानंद महाराज के दर्शन की अभिलाषा लिए आए ये पांचों शख्स आज उनके साथ साए की तरह 24 घंटे साथ रहते हैं। वैसे तो प्रेमानंद महाराज के करोड़ों भक्त हैं और लाखों उनके फॉलोवर्स हैं, लेकिन उनके करीबी शिष्यों में इन पांच भक्तों का नाम ही सबसे पहले आता है। इनके नाम हैं नवनागरी बाबा, महामधुरी बाबा, श्यामाश शरण बाबा, आनंद प्रसाद बाबा और अलबेलीशरब बाबा। आइए जानते हैं इनके बारे में।

यह भी पढ़ें: Premanand Maharaj को मुस्लिम युवती ने ऑफर की किडनी, आरिफ को फोन पर कर चुके हैं इनकार

---विज्ञापन---

नवल नागरी बाबा: सेना से आए

प्रेमानंद महाराज के पांडवों में सबसे पहले हैं नवल नागरी बाबा जो मूलरूप से पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं। प्रेमानंद महाराज के पास आने से पहले नवल नागरी साल 2008 से 2017 तक सेना में रह चुके हैं। साल 2016 में कारगिल में रहते उन्होंने प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुने थे। प्रश्नोत्तरी में नवल नागरी बाबा प्रेमानंद महाराज के साथ रहकर अहम रोल निभाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज मुस्लिम युवक के ऑफर पर क्या बोले? आरिफ ने किडनी दान करने की जताई थी इच्छा

आनंद प्रसाद बाबा: बिजनेस छोड़कर आए

प्रेमानंद महाराज के पांडवों में दूसरे नंबर पर हैं आनंद प्रसाद बाबा जो जूतों के बिजनेस को छोड़कर यहां आए और यहीं के होकर रह गए। उन्होंने अपना सारा बिजनेस छोड़कर वृंदावन को भी अपना घर बना लिया। अब वह 24 घंटे प्रेमानंद महाराज के साथ ही रहते हैं।

अलबेलीशरब बाबा: सीए की जॉब छोड़कर आए

प्रेमानंद महाराज के पांडवों में तीसरे नंबर पर हैं अलबेलीशरब बाबा जो सीए की जॉब को छोड़कर वृंदावन में आए और यहीं रह गए। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले अलबेलीशरब बाबा प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से काफी प्रभावित हुए थे। वह अब वृंदावन में राधा भक्ति करते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की AI फोटो वायरल होने पर क्या बोला आश्रम? अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR

श्याम सुखदानी बाबा: इंजीनियरिंग की जॉब छोड़कर आए

कभी गुड़गांव से लेकर बैंगलोर तक इंजीनियरिंग की जॉब करते रहे श्याम सुखदानी बाबा प्रेमानंद महाराज के पांडवों में चौथे नंबर पर हैं। बाबा प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से वो इतने प्रभावित हुए कि यहीं के होकर रह गए। अब वह 24 घंटे प्रेमानंद महाराज के साथ ही रहते हैं।

श्यामाश शरण बाबा: प्रेमानंद महाराज के भतीजे जो जन्म से साथ

प्रेमानंद महाराज के पांडवों में पांचवें नंबर पर शामिल श्यामाश शरण बाबा का रिश्ता बेहद खास है। मूलरुप से कानपुर के रहने वाले श्यामाश शरण बाबा प्रेमानंद महाराज के भतीजे हैं और जन्म से ही उनके बारे में सुनते रहे हैं। वह प्रेमानंद महाराज से इतने प्रभावित हुए कि कम उम्र में ही घर छोड़ प्रेमानंद महाराज के साथ रहने लगे।

असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब छोड़ने वाले महामधुरी बाबा समेत ऐसे कई प्रोफेशनल्स हैं जो अपनी नौकरियां छोड़कर प्रेमानंद महाराज के साथ जुड़े हैं और वृंदावन में ही रहते हैं।

First published on: Sep 04, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.