Saurabh Rajput Case Latest Update: मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत को प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर मार डाला। इसके बाद उन्होंने शरीर के टुकड़े किए और उन्हें नीले ड्रम में डाल सीमेंट से जमा दिया। हद तो तब हो गई जब एक हत्या करने के बाद भी उसे डर नहीं लगा और वो साहिल के साथ हिमाचल चली गई और वहां पर शादी कर ली। दोनों ने 15 दिनों तक हनीमून मनाया और फिर जब लौटे तो हुआ उनकी काली करतूतों का खुलासा। दोनों अभी मेरठ जेल में बंद हैं और वहां पर मुस्कान की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि बच्चे का पिता साहिल है या सौरभ? इसी बीत मृतक के भाई ने भी बच्चे को लेकर कहा है कि वो बच्चे को अपना लेंगे लेकिन वो उसके भाई का हुआ तो…
सौरभ के परिवार ने की DNA टेस्ट की मांग
मृतक सौरभ राजपूत के परिवार वालों को जब पता चला कि मुस्कान गर्भवती है तो वो हैरान हो गए। सौरभ के भाई ने कहा कि वो उस बच्चे को अपना लेंगे अगर वो उनके भाई का हुआ तो। इसके लिए उन्होंने डीएनए टेस्ट की मांग की है। अब वो तो डीएनए टेस्ट के बाद ही पता चलेगा कि होने वाला बच्चा कहां पलेगा? अगर साहिल का हुआ तो जेल में ही वरना सौरभ के परिवार वाले उसकी जिम्मेदारी उठाएंगे।
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी से 9 दिन पहले दामाद को ले भागी सास, अलीगढ़ में रिश्ते शर्मसार
पहले आई थी प्रेगनेंसी रिपोर्ट नेगेटिव
मुस्कान और साहिल जब जेल गए थे तो शुरुआत में ही मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट हुआ था। पहले तो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 2 हफ्ते बाद अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दोबारा प्रेगनेंसी टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जान लें कि गर्भवती महिलाओं के लिए जेल में भी सभी सुविधाएं दी जाती हैं। वहीं हर 15 दिन में हर महिला का मेडिकल चेकअप किया जाता है।
क्यों मारा था सौरभ को
जानकारी के लिए बता दें कि मुस्कान ने अपने पति सौरभ को प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ रहने के लिए मारा था। पहले उसने तलाक की अर्जी भी दी थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई। सौरभ लंदन से इंडिया अपनी पत्नी और बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए आया था, लेकिन किसे पता था कि वो काल के गाल में समाने के लिए जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एक और साहिल, जिसकी छिनी ‘मुस्कान’, बोली- मैं पति संग ही रहूंगी…