---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

प्रयागराज में IAS के घर में रेड, कमरों में मिले 8 लड़के और लड़कियां, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Sex Racket in Prayagraj: प्रयागराज पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 8 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है. एक IAS अफसर के घर में वे आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने पड़ोसियों और मुखबिर की शिनाख्त पर रेड मारकर गिरोह को पकड़ा और केस दर्ज किया.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 5, 2026 13:57
Prostitution Gang
पुलिस रैकेट के सरगना का पता लगाने में जुटी.

Prayagraj Police Raid: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक IAS का घर में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापा मारकर कमरों से 4 लड़कों और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. लड़के-लड़कियों के साथ पुलिस ने दलाल सर्वेश दुबे को भी पकड़ा है. सर्वेश लड़कियों की सौदेबाजी करता था. ग्राहकों से लड़कियों की डील करता था. कमरों के बाहर निगरानी करता था, लेकिन पुलिस ने रात को रेड मारकर उसकी करतूतों का पर्दाफाश कर दिया.

यह भी पढ़ें: इश्क चढ़ा परवान, लिव-इन में रहने लगे… ऐसा क्या हुआ जो लड़की ने कर दिया कोरियन बॉयफ्रेंड का कत्ल?

---विज्ञापन---

किराये पर लिया हुआ था IAS का मकान

पुलिस ने पड़ोसियों की शिकायत और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. आठों लड़के-लड़कियों और सर्वेश दूबे के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया. पुलिस जांच में पता चला है कि सर्वेश ने 15000 रुपये में IAS का मकान किराये पर लिया था. वहीं पकड़ी गई लड़कियां पश्चिम बंगाल, वाराणसी की और 2 प्रयागराज की रहने वाली हैं. लड़कियों के साथ पकड़े गए चारों युवक प्रयागराज के ही निवासी बताए जा रहे हैं.

पड़ोसियों ने दी थी पुलिस को शिकायत

पुलिस के अनुसार, मामला प्रयागराज शहर के पुराने और घनी आबादी वाले कीडगंज इलाके का है, जहां एक महिला IAS अधिकारी का मकान है. उसने 15000 रुपये महीना किराये पर मकान पर दिया हुआ था, लेकिन पिछले कुछ दिन से मकान में लड़के और लड़कियों का आना-जाना लगा हुआ है. पड़ोसियों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी. लोगों ने कहा कि मकान में हर रोज लड़के-लड़कियां आते-जाते हैं और मोहल्ले के लिए यह ठीक नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अफेयर-सगाई के बाद लिव-इन रिलेशन, ऐसा क्या हुआ कि लड़की ने मंगेतर की नींद में ही कर दी हत्या?

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारी रेड

पुलिस ने शिकायत पर एक्शन लिया और मुखबिर को मकान पर नजर रखने को कहा. मुखबिर ने रात में लड़के-लड़कियों को अंदर जाते और देररात बाहर आते हुए देखा. हर रोज नए-नए चेहरे देख मुखबिर को सेक्स रैकेट का शक हुआ तो उसने पुलिस को बताया. पुलिस ने लोगों की शिकायत और मुखबिर की सूचना पर एक्शन लेते हुए एक टीम बनाई और घर में रेड मारी, लेकिन दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस टीम दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी.

आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

पुलिस ने बताया कि अंदर कमरों की तलाशी ली तो नजारा देखकर होश उड़ गए. 4 कमरों में 4 लड़कों के साथ 4 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं, जिन्हें देखकर पुलिस वालों का सिर भी शर्म से झुक गया. तलाशी के दौरान कमरों से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुईं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके यह पता लगाने में जुटी है कि उनका रैकेट कहां-कहां फैला हुआ है और उनके रैकेट का सरगना कौन है?

First published on: Jan 05, 2026 01:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.