Maha Kumbh 2025: (दीपक दुबे, प्रयागराज) प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी टीटी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अगर वे खुद को निष्पापी समझते हैं तो हमें भी आकर दर्शन दें। उनके बारे में रिसर्च किए जाने की जरूरत है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने न्यूज24 से विशेष बातचीत की। इससे पहले आजाद के बयान पर कई हिंदू संगठन अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं। लगातार बयान को लेकर विवाद तेज होता जा रहा है। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा में स्नान करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
यह भी पढ़ें:नोटों के बंडल देख डोली थानेदार की नीयत, धमकी देकर ज्वेलर से लूटे 35 लाख; फिर…
धर्म संसद में हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर चर्चा होगी, हिंदुओं को अब जागना होगा। दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो गौ रक्षा का वादा करेगा, उसको वोट दें। शिक्षा, स्वास्थ्य सब देख लिया, आप लोग क्या कर रहे हैं? बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों में डाल रहे हैं, जहां ईसाईकरण हो रहा है। हमारे बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा देने से आपने संविधान में ही मना कर दिया है। मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह के बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर बिहार के वोटर्स का दबदबा, क्या BJP लगा पाएगी AAP के गढ़ में सेंध?
ओमप्रकाश ने कहा था कि कुंभ में नहाकर आदमी मरेगा, क्योंकि यहां पानी के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं खराब हैं। इस पर अविमुक्तेश्वरानंद ने निशाना साधा और कहा कि नहाने के लिए आत्मबल चाहिए। आपको आत्मबल रजाई से बाहर नहीं निकलने देता है। इसलिए जो पाप के विरुद्ध युद्ध करने की क्षमता रखता होगा, वही स्नान कर सकता है। कुंभ में आने से जिसको खतरा लग रहा है, वह न आए।
गौ हत्या पर की कड़ी टिप्पणी
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि किसी भी सरकार से हमें आशा नहीं है। मतदाता ही सरकार बनाता है, वह ऐसी सरकार बनाए, जो गौ हत्या को रोक सके। मैं किसी नेता से नहीं कह रहा हूं, गंगा में जो स्नान करने आते हैं, वे संकल्प करें कि वही सरकार बनाएंगे, जो गौ हत्या को रोकेगी। देश के बहुसंख्यक हिंदू चाहते हैं कि ऐसी सरकार बने, जो गौ हत्या को बंद करे।
उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर दिए गए योगी आदित्यनाथ के बयान पर भी निशाना साधा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान ‘डेंटिंग-पेंटिंग कर देंगे’ शोभा नहीं देता। सीएम को गरिमापूर्ण भाषा बोलनी चाहिए। मुख्यमंत्री अच्छे शब्दों में यही बात कहते कि जो ऐसी भाषा बोलेगा, कानूनी कार्रवाई करेंगे। बलवान व्यक्ति कभी ऐसी भाषा नहीं बोलता। आप ऐसी भाषा बोलकर अपनी कमजोरी बता रहे हो, आप गौ हत्या बंद करके दिखाओ।