Maha kumbh Fifth Amrit Snan Updates : उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के महाकुंभ में बुधवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। माघ पूर्णिमा पर पहले नागाओं और फिर अखाड़ों के साधु-संतों ने त्रिवेणी घाट पर अमृत डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं को भी अलग-अलग घाटों पर स्नान करने की अनुमति दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी।
माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान को लेकर मेला प्रशासन ने महाकुंभ एरिया में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इसके तहत पूरा शहर नो-व्हीकल जोन घोषित है। कल्पवासियों की गाड़ियों की नो एंट्री है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसकी मॉनिटरिंग सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में अंबानी परिवार की चार पीढ़ियों ने लगाई आस्था की डुबकी
सीएम योगी ने दी बधाई
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महाकुंभ 2025, प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। भगवान श्रीहरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath monitors #MaghPurnima ‘snan’ at Triveni Sangam, Prayagraj, from his office.
(Video source – Information department) pic.twitter.com/gTiOxSruDx
— ANI (@ANI) February 12, 2025
मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है : विवेक चतुर्वेदी
अतिरिक्त मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि ‘माघी पूर्णिमा’ का स्नान है। इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है। स्नान चल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। सभी तैयारियां कर ली गई हैं। यह स्नान गुरुवार को भी पूरे दिन चलेगा। माघ पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम पर भारी भीड़ उमड़ी।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP:
Devotees take holy dip at Triveni Sangam, on the occasion of #MaghPurnima pic.twitter.com/FzbZCkykwh— ANI (@ANI) February 11, 2025
यह भी पढ़ें : Mahakumbh की भीड़ में ट्रेन छूटने पर रेलवे ने दिए 2 विकल्प, पैसा वसूली के पूरे चांस
सब कुछ कंट्रोल में है : DIG
प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। तैयारियां वाकई अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ सक्रिय है। भक्त नियमों और विनियमों का पालन कर रहे हैं।