Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हादसा हुआ है। दो नावों के पलटने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि संगम स्नान के दौरान आपस में नावों की टक्कर हो गई। नावों में कई लोग सवार थे, जो डूबने लगे, लेकिन समय रहते एनडीआरएफ के जवानों ने इनका रेस्क्यू कर लिया। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ के अनुसार घटना के समय श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी से टकरा गई। इस दौरान कई लोग नदी में डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर मौके पर गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। सूत्रों के मुताबिक 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede: ‘बदइंतजामी, लापरवाही, एक और नाकामी’…भगदड़ हादसे पर बोले राहुल गांधी
सुरक्षित निकाले गए श्रद्धालु बुरी तरह घबराए हुए थे। NDRF की मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है। 16 फरवरी को महाकुंभ के आयोजन को 35 दिन बीत चुके हैं। रविवार को लगभग 83 लाख भक्तों ने डुबकी लगाई है। वहीं, अब तक लगभग 52 करोड़ से अधिक भक्त डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यह महाकुंभ अब तक भीड़ के मामले में सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुका है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ ही इस महाकुंभ का समापन होगा।
Rescue at #Mahakumbh2025
---विज्ञापन---Indian Army Divers successfully rescued three people after a civil boat capsized in the turbulent waters. Swift action ensured three precious lives were saved. @adgpi @ProDefLko @PROdefprayagraj @SuryaCommand #MahaKumbh pic.twitter.com/xtg5t1RTDd
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 16, 2025
पहले भी हो चुका हादसा
बता दें कि इससे पहले मंगलवार दोपहर को भी एक नाव पलट गई थी, जिसके बाद 9 लोग डूबने लगे थे। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीमों ने समय रहते 7 लोगों को बचा लिया था, लेकिन मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) के ठेकेदार सुरेश कुमार अग्रवाल और उनकी रिश्तेदार ललिता का सुराग नहीं लगा था। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। बहाव तेज होने की वजह से नाव के पलटने की बात सामने आई थी।