उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घर खरीदने का सपना पूरा होने वाला है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण मई महिने में आवासीय और व्यावसायिक जमीनों की बिक्री शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा पुराने फ्लैटों को भी 10 प्रतिशत कम कीमतों पर बेचा जाएगा। बताया जा रहा है कि 100 से 150 जमीन और 531 फ्लैटों की बिक्री की जाएगी। जमीन की बिक्री की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 अप्रैल 2025 के बाद शुरू की जाएगी। जमीनों और फ्लैटों की बिक्री करने पर पीडीए को 200 करोड़ रुपए से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी। जमीनों की बिक्री, लाटरी के माध्यम से की जाएगा। इसके लिए 60 से लेकर 550 वर्ग मीटर तक की जमीनों का विवरण पीडीए की ओर से तैयार कर लिया गया है।
शहर के नैनी, तेलियरगंज फाफामऊ, कालिंदीपुरम, क्षेत्र में पीडीए की ओर से आवासीय योजनाओं में खाली जमीनों को बेचा जाएगा। जहां पर 5 से 7 भूखंड होंगे और उसकी नीलामी कराने का विचार किया जा रहा है, जहां पर 20 से 25 भूखंड एक साथ रहेंगे वहां पर लाटरी प्रक्रिया को अपनाई जा सकती है। पीडीए अपनी अलग-अलग आवासीय योजनाओं में जमीनों की बिक्री के लिए सभी डक्यूमेंट को ऑनलाइन करने के लिए चार दिन पहले शूरू कर देगा।
ये भी पढ़ें- DDA: 30 अप्रैल से पहले कर लें बुकिंग… बाद में नहीं मिलेगा मौका, जानें दिल्ली में सस्ते फ्लैट्स से जुड़ा अपडेट
इन जगहों पर होगी जमीनों की बक्री
पीडीए की ओर से 100 से ज्यादा जमीनों की बिक्री की जाएगी। जिसके लिए देव प्रयाग झलवा, कालिंदीपुरम, कसारी-मसारी और नीमसरांय को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि मई से भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 30 से अधिक भूखंड व्यावसायिक होंगे। बिक्री की जाने वाली संपत्तियों को पीडीए 10 से 15 दिनों में ऑनलाइन कर देगा। संपत्तियों के ऑनलाइन होने के बाद खरीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यहां होगी फ्लैटों की बक्री
जमीनों के साथ-साथ फ्लैटों की भी बिक्री पीडीए करेगा। बता दे कि अलग-अलग आवासीय योजना में 531 फ्लैटों को बेचने की योजना बनाई गई है। फ्लैटों की बिक्री की तय कीमत में 10 प्रतिशत की कमी की जाएगी। नैनी में जाह्नवी विहार, यमुना विहार और कालिंदीपुरम में मौसम विहार, जागृति विहार आवासीय योजना के फ्लैटों को बेचा जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘हम मरेंगे अपनी भाभी की वजह से’, देवरिया की पूजा ने जान देने से पहले बनाया वीडियो