---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

प्रतापगढ़ में नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: तस्कर मुकेश पाटीदार की 2.78 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, आलीशान मकान–जमीन और ट्रैक्टर जब्त

प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अफीम तस्कर मुकेश पाटीदार की 2.78 करोड़ रुपये की संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत फ्रीज किया. पुलिस का यह कदम तस्करों पर दोहरा आर्थिक और कानूनी प्रहार मानते हुए अवैध कमाई पर सख्त संदेश देता है.

Author Written By: kj.srivatsan Updated: Dec 18, 2025 19:37

नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़े तस्कर के आर्थिक साम्राज्य पर भारी प्रहार किया है. अफीम तस्करी में लंबे समय से सक्रिय मुकेश पाटीदार की 2 करोड़ 78 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-F(1) के तहत फ्रीज कर दिया है.

तस्कर का खुला अवैध वित्तीय साम्राज्य

ASP बी. आदित्य के अनुसार, रठांजना थाना क्षेत्र के गरदोडी गांव का निवासी मुकेश पाटीदार वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है. वित्तीय जांच में सामने आया कि पिछले छह वर्षों दौरान आरोपी ने अफीम की तस्करी से मिले पैसों से करोड़ों रुपये की जमीन और मकान खरीदे और कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर भी लिया.

---विज्ञापन---

किन संपत्तियों पर गिरा पुलिस का शिकंजा

पुलिस टीम ने आरोपी की जिन संपत्तियों को अवैध आय से अर्जित पाया, उनमें गरदोडी स्थित करीब 1.50 करोड़ का आलीशान मकान, आरोपी व उसके पुत्रों के नाम खरीदी गई जमीन, कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये और आरोपी के पुत्र के नाम पर खरीदा गया करीब 8 लाख का ट्रैक्टर शामिल है.

इन सभी संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत फ्रीज कर दिया गया है, जिससे अब यह बेची या हस्तांतरित नहीं की जा सकेंगी.

---विज्ञापन---

दिल्ली से मंजूरी और पुलिस की आर्थिक स्ट्राइक

थानाधिकारी दीपक कुमार की रिपोर्ट के आधार पर कंपिटेंट अथॉरिटी–SAFEMA एवं NDPS एक्ट, नई दिल्ली ने संपत्ति फ्रीज करने के आदेश को मंजूरी दी. यह कार्रवाई तस्कर के नेटवर्क और उसकी रफ्तार दोनों पर सीधे आर्थिक प्रहार मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: ‘सबूतों के साथ 101% सच बताऊंगा, हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए’, राहुल गांधी के ECI-BJP पर आरोप

तस्करों के लिए कड़ा संदेश

SP बी. आदित्य ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को न केवल जेल भेजा जाएगा, बल्कि अपराध की कमाई से खरीदी गई संपत्तियों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी.”

ऑपरेशन चक्रव्यूह: तस्करों पर दोहरा हमला

पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि तस्करों पर अब केवल गिरफ्तारी का खतरा नहीं , बल्कि उनकी अवैध कमाई और संपत्तियां भी निशाने पर हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है नेशनल हेराल्ड केस? सोनिया गांधी-राहुल समेत 6 लोगों पर दर्ज नई FIR में क्या-क्या लगे हैं आरोप

First published on: Dec 18, 2025 07:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.