---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पीएम मोदी ने लखनऊ में किया ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन, अटल-मालवीय और महाराज पासी को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज लखनऊ की धरती एक नई प्रेरणा की गवाह बन रही है. मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं. भारत में लाखों ईसाई परिवार आज यह त्योहार मना रहे हैं.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 25, 2025 16:25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज लखनऊ की धरती एक नई प्रेरणा की गवाह बन रही है. मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं. भारत में लाखों ईसाई परिवार आज यह त्योहार मना रहे हैं. हम सब कामना करते हैं कि क्रिसमस की भावना सभी के जीवन में खुशियां लाए… 25 दिसंबर का दिन देश की दो महान हस्तियों, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती का शुभ अवसर भी लेकर आता है. इन दोनों महान पुरुषों ने भारत की पहचान, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में एक अमिट छाप छोड़ी.

पीएम मोदी ने बिजली पासी को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने आगे कहा, 25 दिसंबर महाराजा बिजली पासी की जयंती भी है… यह भी एक संयोग है कि अटल जी ने खुद साल 2000 में महाराजा बिजली पासी के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया था. इस शुभ दिन पर, मैं मालवीय जी, अटल जी और महाराजा बिजली पासी को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’

---विज्ञापन---

बीजेपी को आर्टिकल 370 हटाने का गर्व है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बनाया गया है, उस पर कई दशकों से 30 एकड़ से ज़्यादा जमीन पर कूड़े का ढेर जमा था. पिछले तीन सालों में इसे पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी मज़दूरों, कारीगरों, प्लानर्स और सीएम योगी जी और उनकी पूरी टीम को भी दिल से बधाई देता हूं. यह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही थे जिन्होंने भारत में दो संविधान, दो झंडे और दो राष्ट्राध्यक्षों की व्यवस्था को खारिज कर दिया था. आजादी के बाद भी जम्मू-कश्मीर में यह व्यवस्था भारत की अखंडता के लिए एक बड़ी चुनौती थी. बीजेपी को गर्व है कि हमारी सरकार को आर्टिकल 370 की दीवार को तोड़ने का मौका मिला…’

---विज्ञापन---

मुझे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “कुछ देर पहले मुझे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला. राष्ट्रीय प्रेरणा का यह केंद्र उस विजन को दिखाता है जिसने भारत को आत्म-सम्मान, एकता और सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ाया है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की ऊंची मूर्तियां उतनी ही शानदार हैं जितनी प्रेरणा वे देती हैं. यह राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल हमें यह संदेश देता है कि हमारा हर कदम, हर प्रयास राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होना चाहिए. सभी के सामूहिक प्रयासों से विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को प्रेरणा की इस आधुनिक जगह के लिए बधाई देता हूं.

First published on: Dec 25, 2025 04:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.