525th Birth Anniversary of Saint Meera Bai, मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मथुरा में संत मीरा बाई की 525वीं जयंती के सम्मान में एक नया स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। संत मीरा बाई की स्मृति में यह कार्यक्रम सालभर होने वाले आयोजनों का प्रतिनिधित्व करेगा। इसी बीच आज शाम पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases a commemorative stamp in honour of Sant Mira Bai, in Mathura, Uttar Pradesh pic.twitter.com/izDCY4iY09
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 23, 2023
ध्यान रहे, कृष्ण भक्ति धारा काल के जिक्र में मीरा बाई का नाम बड़े ही सम्मान के साथ आता है। उन्होंने अनके भजनों एवं छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उनका जन्म आश्विन पूर्णिमा को माना जाता है। उनकी इसी 525वीं जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन चल रहा है। गुरुवार को इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अनेक हस्तियों ने शिकरत की।
यह भी पढ़ें: कौन थीं Fathima Beevi? जो बनीं देश की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज, कहती थीं- मैंने दरवाजा खोल दिया…
‘X’ पर भी श्रद्धा व्यक्त की थी मोदी ने
हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा था,’संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं। उनकी 525 वीं जयंती पर मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन हो रहा है। आज मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा’। जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो यहां स्थानीय सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अतिथिगण का स्वागत किया।
योगी ने कहा-9.5 साल में अनेक योजनाएं लागू
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य ने संत मीरा बाई की 525वीं जयंती के सम्मान में एक नया स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है। पिछले 9.5 साल में उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार ने न केवल नए योजनाएं शुरू की हैं, बल्कि प्रभावी ढंग से लागू भी किया है। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, केदार धाम और श्री राम जन्मभूमि अयोध्या को लेकर चल रहे मौजूदा परिदृश्यों का भी जिक्र किया।