PM Modi Uttarakhand visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी के मुखवा में मां गंगा के दर्शन किए। इसके बाद पीएम ने हर्षिल घाटी समेत माउंट श्रीकंठ और हाॅर्न ऑफ हर्षिल देखा। इसके बाद पीएम ने हर्षिल में जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है। मां गंगा के आशीर्वाद से ही उनके गांव आया हूं। उत्तरांखड में हर सीजन ऑन रहना चाहिए। अब उत्तराखंड की वास्तविक आभा देखने को मिलेगी।
उत्तरकाशी में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाने की जरूरत है और हमें इसे 365 दिन ‘बारहमासी’ बनाने की जरूरत है। यह उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम ऑफ-सीजन न हो। यहां तक कि ऑफ-सीजन के दौरान भी पर्यटन जारी रहना चाहिए।
#WATCH | Uttarakhand: While addressing a public rally in Uttarkashi, PM Modi says, “The tourism sector needs to be diversified and we need to make it ‘Barahmasi’, 365 days. This is very important for Uttarakhand. I want no season to be off-season in Uttarakhand. Even during the… pic.twitter.com/B9vJdtQPal
— ANI (@ANI) March 6, 2025
---विज्ञापन---
पीएम ने आगे कहा कि अगर देश-विदेश के लोग सर्दियों के दौरान यहां आएंगे, तो वे इस ‘देवभूमि’ की वास्तविक आभा को जान पाएंगे। शीतकालीन पर्यटन में ट्रैकिंग और स्कीइंग जैसी गतिविधियों का अनुभव लोगों के रोंगटे खड़े कर देगा। उत्तराखंड में सर्दियों का मौसम तीर्थयात्रा के लिए उपयुक्त है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: मुखवा देवी मंदिर पहुंच पीएम मोदी ने की गंगा आरती; जानें क्या है इसका धार्मिक महत्व
#WATCH | Uttarakhand: While addressing a public rally in Uttarkashi, PM Modi says, ” If people from other parts of the country and abroad come here during winters, then they will be able to know the actual aura of this ‘Devbhoomi’. In winter tourism, the experience of activities… pic.twitter.com/dUg1S1WaA3
— ANI (@ANI) March 6, 2025
पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए 2 रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। 1962 में चीन ने उत्तराखंड के माणा और जांदुगांव को खाली करा दिया था। 60-70 के दशक तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। हमने उसको फिर से बसाने का काम किया है। मोदी ने आगे कहा कि मैं कंपनियों से कहना चाहता हूं कि वे अपने-अपने बड़े-बड़े सेमिनार और कांन्फ्रेंस के लिए उत्तराखंड आएं।
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय कैबिनेट से केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे को मिली मंजूरी, सीएम धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार