---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

PM Kisan Yojana: 9.7 करोड़ किसानों के खिले चेहरे, जारी हुई पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त

PM Kisan Yojana 20th Installment Released: किसानों को आज खुशखबरी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिला है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 2, 2025 11:20
PM Kisan Yojana
Photo Credit- ANI

PM Kisan Yojana 20th Installment Released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। जहां पर पीएम ने किसानों के इंतजार को खत्म करते हुए पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। इसका सीधा फायदा 9.7 करोड़ किसानों को मिला है। 20वीं किस्त में कुल 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई । वाराणसी में मंच पर पीएम के साथ UP के CM योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई नेता शामिल रहे। किस्त जारी करने के बाद PM ने जनता को संबोधित भी किया।

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त

पिछले तीन महीनों से पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है। पीएम ने वाराणसी पहुंचकर 20,000 करोड़ से ज्यादा की रकम जारी की। इसी के साथ 9.7 करोड़ किसानों के खाते में उनकी राशि पहुंच गई। पिछली बार 19वीं किस्त फरवरी के महीने में पीएम ने बिहार से जारी की थी। पिछली बार ये किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पीएम मोदी ने बीते दिन किस्त जारी करने को लेकर एक्स पर अपडेट दिया था। पीएम का ये 51वां काशी का दौरा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगी 20वीं किश्त, पहले से कर लें ये जरूरी काम

कैसे चेक करें स्टेटस?

जिन किसानों ने पीएम सम्मान निधि योजना से खुद को जोड़ रखा है, उनके खातों में आज से ही पैसे आने शुरू हो जाएंगे। पैसे आपके खाते में आए कि नहीं ये देखने के लिए pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां पर Know Your Status का ऑप्शन खुलकर सामने आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और कैप्चा कोड मांगा जाएगा, उसको भर दें। इसके बाद OTP आएगा उसको भरने के बाद वेरीफाई हो जाने पर अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।

क्या है पीएम किसान योजना?

भारत सरकार ने फरवरी 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। यह राशि किस्तों में जारी की जाती है। इसके लिए हर चौथे महीने सरकार किसानों के लिए 2 हजार रुपये की किस्त जारी करती है। इसमें अब तक 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब 21वीं किस्त दिसंबर के महीने में जारी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसानों की क्या होनी चाहिए उम्र, जानें क्या हैं ये नियम

First published on: Aug 02, 2025 11:15 AM

संबंधित खबरें