---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जिस पिंटू की सीएम योगी ने सदन में की तारीफ, उस पर महाकुंभ के दौरान भी दर्ज हुआ केस; किन-किन मामलों में है आरोपी?

Pintu Mahara Prayagraj : महाकुंभ 2025 में प्रयागराज के पिंटू महरा की 30 करोड़ की कमाई की बात सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। पिंटू महरा प्रयागराज के एक थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 6, 2025 15:51

Pintu Mahara Prayagraj : महाकुंभ खत्म हो चुका है लेकिन इसको लेकर अब भी विवाद चल रहा है। ताजा मामला एक नाविक परिवार को लेकर शुरू हुआ है। सीएम योगी ने महाकुंभ की सफलता का जिक्र करते हुए प्रयागराज के पिंटू की तारीफ की और बताया कि उसके परिवार ने महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन अब पिंटू की चौंकाने वाली हिस्ट्री सामने आ रही है। पिंटू प्रयागराज के नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर महाकुंभ के दौरान भी केस दर्ज हुआ था। आइए जानते हैं कि आखिर पिंटू महरा को लेकर क्या है पूरा विवाद।

महाकुंभ मेले के दौरान अरैल के पिंटू महरा ने अपने परिवारवालों संग मिलकर 30 करोड़ रुपये कमाए, इसका जिक्र सीएम योगी ने विधानसभा में किया था। अब पता चल रहा है कि पिंटू तो नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, धमकी देने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। इतना ही नहीं, हाल ही में खत्म हुए महाकुंभ के दौरान भी इस पर केस दर्ज हुआ था।

---विज्ञापन---

महाकुंभ के दौरान भी पिंटू पर दर्ज हुआ था केस

महाकुंभ के दौरान भी पिंटू महरा समेत आठ लोगों पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था। 11 फरवरी को मेला कोतवाली में एक नाविक ने मुकदमा दर्ज करवाया था। नाविक शनि निषाद ने आरोप लगाया कि उसके भाई पिंटू निषाद को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था। इतना ही नहीं, रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया था।

पिंटू महरा पर कौन-कौन से मामले?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पिंटू पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, बमबाजी-फायरिंग जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं। 2009 में नैनी के लोकपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार हुआ और जेल भेजा गया था। आरोप था कि अनिरुद्ध उर्फ बर्रू निषाद व उसके छोटे बेटे छगन निषाद को गोलियों से भून दिया गया था।

साल 2017 में पिंटू पर एक और मुकदमा हुआ। एक शख्स पर हमला करने का आरोप लगा था। इस हमले में कुल तीन लोग जख्मी हुए, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। साल 2022 में पिंटू के खिलाफ दारागंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज हुआ। तब एक परिवार को धमकाकर अपने पक्ष में गवाही कराने का आरोप लगा था।

यह भी पढ़ें : गंगा के मायके पहुंचे PM मोदी, बोले- ‘मुझे मां ने गोद ले लिया’, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसको लेकर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि नाविक पिंटू महरा ने कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाए। अब उसका कच्चा चिट्ठा सामने आ रहा है। वह नैनी के अरैल का कुख्यात अपराधी है। योगी जी, अपने सूचना सलाहकारों को बर्खास्त कीजिए। सोचिए भला, आपसे एक कुख्यात अपराधी का सदन में इतना महिमामंडन करवा डाला? हद है!

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 06, 2025 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें