---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: ‘फिल्म सिटी’ जाने वालों को मिली बड़ी राहत, सेक्टर 95 का स्लिप रोड हुआ शुरू

Noida News: नोएडा में इन दिनों कई जगह पर सड़कों के निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ रहा है। कई जगह पर ट्रैफिक को कई महीनों के लिए डायवर्ट किया गया है। इसी बीच फिल्म सिटी जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर आई है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 11, 2025 06:59
Noida News Slip Road Updates

Noida News: नोएडा में कई जगह पर जाम से राहत के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जिसमें एलिवेटेड रोड के अलावा दूसरी सड़कों के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 95 में स्लिप रोड का निर्माण भी किया गया, जिसको अब जनता के लिए खोल दिया गया है। इसके खुलने से पहले तक सेक्टर-16A की फिल्म सिटी तक आने वाले लोगों को एक कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता था, लेकिन अब उस सड़क से पहले ही इस स्लिप रोड पर जा सकते हैं। जिस पर सफर करने से केवल कुछ सेंकड में अंबेडकर पार्क तक पहुंचा जा सकता है।

कच्चे रास्ते से मिला छुटकारा

जो लोग दिल्ली से नोएडा आने के लिए कालिंदी कुंज वाला रास्ता लेते हैं, उनके लिए एक नया स्लिप रोड खोल दिया गया है। कालिंदी से फिल्म सिटी जाने के लिए कुछ लोग पेट्रोल पंप के पास वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। इस रोड पर भी कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है। हालांकि, इसको यात्री शॉर्टकट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। अब इस शॉर्टकट से जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उसके पास बन रहा सेक्टर 95 का स्लिप रोड को गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है। कच्चे रोड से पहले ही इस स्लिप रोड पर गाड़ियां चढ़ जाएंगी। जिससे कुछ ही सेंकेड में आप अंबेडकर पार्क पर पहुंच जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: शाहबेरी में 1500 मकान और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने की तैयारी

Noida News

---विज्ञापन---

यह भी एक शॉर्टकट ही होगा, जिसके खुलने से केवल फिल्म सिटी ही नहीं, बल्कि कई क्षेत्रों के लोगों को सीधा फायदा होगा। जिसमें नोएडा सेक्टर 62 तक जाने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। इस रास्ते से इस्कॉन जाने वाले लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा।

शाहबेरी एलिवेटेड रोड

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शाहबेरी फ्लाईओवर के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद से आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह फ्लाईओवर शाहबेरी गांव से शुरू होगा, जो क्रॉसिंग रिपब्लिक तक जाएगा। इसकी लंबाई करीब 3.8 किलोमीटर रहेगी। जानकारी के मुताबिक, फ्लाईओवर के बनने से दो जिलों की कनेक्टिविटी बूस्ट होगी। इसके अलावा, यहां जो जाम घंटों लगा रहता है, वह नहीं लगेगा। लोग बिना रुके मिनटों में अपना सफर पूरा कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: तिरंगा छीना, मारपीट, हंगामा, गाली गालौज…जानें सहारनपुर में लागों ने क्यों घेरी पुलिस चौकी?

First published on: Mar 10, 2025 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें