Obscene Video Viral Threatening Former Officer: गृह मंत्रालय के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर से साइबर अपराधियों ने 22 लाख रुपये की ठगी कर ली। अपराधियों ने पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। फिर वीडियो में दिख रही लड़की से सुसाइड की झूठी खबर भी दी। इसके बाद गिरफ्तारी का डर दिखाकर दो बार में 22 लाख रुपये की ठगी कर ली।
मामला उत्तरप्रदेश के नोएडा का है। शिकायतकर्ता ने नोएडा के सेक्टर 36 में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। आरोप के मुताबिक, शिकायतकर्ता गृह मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर पद से रिटायर हुए हैं। फिलहाल, वे एक मंत्रालय में कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने मुझसे 22.79 लाख रुपये की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले मेरे फेसबुक मैसेंजर पर एक युवती की वीडियो कॉल आई। उसने अश्लील हरकतें की और इस दौरान मेरा वीडियो रिकार्ड कर लिया। इसके बाद मेरे मोबाइल पर एक कॉल आया और मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले अपराधी ने बताया कि वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद अपराधियों की फिर से कॉल आई। उन्होंने बताया कि वीडियो में जो लड़की दिख रही थी, उसे पुलिस गिरफ्तार करने गई थी, इससे पहले उसने आत्महत्या कर ली। अगर तुम्हें गिरफ्तारी से बचना है तो 12 लाख रुपये देने होंगे।
बुजुर्ग ने बताया कि रकम ट्रांसफर करने के कुछ दिनों बाद फिर से अपराधियों की कॉल आई। वे एक बार फिर मुझे ब्लैकमेल करने लगे। इस बार उन्होंने वीडियो डिलीट करने के नाम पर मुझसे और 10 लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिये।