---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Kedarnath Heli Service: अब कम खर्च में हो जाएगी केदारनाथ की यात्रा, इस रूट पर घटाया गया हेली सेवा का किराया

Kedarnath Heli Service: केदारनाथ मंदिर देश के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है और इसके खुलने की तिथि की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में लोग बाबा केदार के दर्शन करने को बेताब हैं और इसी कारण हेली सर्विस की टिकट बुक करने को लेकर भी तत्पर हैं। अब भक्तजनों के लिए एक अच्छी खबर […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Mar 25, 2023 15:54
kedarnath

Kedarnath Heli Service: केदारनाथ मंदिर देश के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है और इसके खुलने की तिथि की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में लोग बाबा केदार के दर्शन करने को बेताब हैं और इसी कारण हेली सर्विस की टिकट बुक करने को लेकर भी तत्पर हैं। अब भक्तजनों के लिए एक अच्छी खबर आई है कि गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया सस्ता हो गया है। हालांकि, यह किराया मात्र 10 रुपये ही सस्ता हुआ है। इतना ही नहीं कुछ रूटों पर किराए को बढ़ाया भी गया है।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए छह रूट आवंटित

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए छह रूट आवंटित किए हैं। गुप्तकाशी से केदारनाथ तक सेवा के लिए गुरुवार को टेंडर खोले गए जबकि तीन रूटों के लिए दोबारा टेंडर तय किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाती है। पहले और अब के किराए में अंतर क्या है?

  • गुप्तकाशी से केदारनाथ 7740 (अब) 7750 (पहले)
  • फाटा से केदारनाथ 5500 (अब) 4720 (पहले)
  • सिरसी से केदारनाथ 5498 (अब) 4680 (पहले)

सरकार ने कसी कमर

राज्य सरकार बहुप्रतीक्षित चार धाम यात्रा के लिए कमर कस रही है, जो अप्रैल में शुरू होने वाली है। केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम यात्रा के लिए लगभग तीन लाख तीर्थयात्री पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भक्त इस साल 25 अप्रैल से सुबह 6:30 बजे से मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

उत्तराखंड में ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं। यह मंदिर चार धाम तीर्थयात्रा सर्किट का हिस्सा है और भारत के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गढ़वाल क्षेत्र के भीतर स्थित चार तीर्थों को सामूहिक रूप चार धाम के रूप में जाना जाता है।

IRCTC ने बुकिंग के लिए लांच की वेबसाइट

IRCTC ने केदारनाथ हेली सर्विस लेने के लिए टिकटों की बुकिंग के लिए अपनी वेबसाइट लांच की है। heliyatra.irctc.co.in का ट्रायल चल रहा है। वहीं, अभी हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है। उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते तक टिकटों की बुकिंग शुरू हो सकती है।

First published on: Mar 25, 2023 03:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.