---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida के YEIDA क्षेत्र में 14 कंपनियों में काम शुरू, किया करोड़ों का निवेश

Yamuna Expressway Industrial Development Authority : नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र में 14 कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। वीवो, बीकानेरवाला और अन्य कंपनियों ने भारी निवेश किया है। यहां रहने वालों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ गई हैं। जानें पूरी जानकारी।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 22, 2025 10:46
YEIDA

Yamuna Expressway Industrial Development Authority : नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे अब 14 कंपनियों ने नए कारखाने स्थापित कर उत्पादन भी शुरू कर दिया है। इन कंपनियों ने भारी निवेश किया है और अब यहां स्थापित कारखानों ने काम करना शुरू कर दिया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

यीडा क्षेत्र में निवेश करने वालों में वीवो ने 7,000 करोड़ रुपये, सूर्या ग्लोबल ने 953 करोड़ रुपये, एवरी डेनिसन ने 231 करोड़ रुपये, बीकानेरवाला ने 160 करोड़ रुपये और माउंटेड लिमिटेड ने 48 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

---विज्ञापन---

स्थानीय किसानों के बच्चों को मिलेगी प्राथमिकता

यीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह के मुताबिक, विभिन्न कंपनियों के निर्माण की गति को देखते हुए हमें उम्मीद है कि कम से कम 200 इकाइयां जल्द उत्पादन शुरू करेंगी और यहां रोजगार और व्यवसाय के अवसर पैदा करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि हमने इन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे कर्मचारियों की भर्ती के दौरान स्थानीय किसानों के बच्चों को प्राथमिकता दें ताकि उन्हें रोजगार मिल सके।

यह भी पढ़ें : FBI Director Kash Patel की गर्लफ्रेंड कौन? जानें क्यों हो रही चर्चा

---विज्ञापन---

यीडा की तरफ से कहा गया है कि उसने 3.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है। इसके साथ ही 3,041 औद्योगिक भूखंड आवंटित किए हैं और 1,880 एकड़ औद्योगिक भूमि बेची है। अरुण वीर सिंह ने आगे कहा कि एक बार जब ये सभी इकाइयां शुरू हो जाएंगी तो यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ क्षेत्र में अनुमानित 4,50,000 नौकरियां पैदा होंगी। हमने 1,553 भूखंडों की रजिस्ट्री की है और 980 आवंटियों को कब्जा दे दिया है। इसके साथ ही 114 कंपनियों का निर्माण कार्य चल रहा है, जो एक साल के अंदर काम करना शुरू कर देंगी।

यह भी पढ़ें :  कभी 300 परिवारों का पेट पालने वाले क्यों जान देने को मजबूर? जानें कोलकाता पुलिस से

2024 में वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 21 अक्टूबर 2024 को मोबाइल फोन, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का उत्पादन शुरू किया। वहीं, बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने 19 अक्टूबर 2024 को परिचालन शुरू किया। माउंटेड लिमिटेड ने 17 सितंबर 2024 को सेक्टर 32 में एल्यूमीनियम मचान, शीट फैब्रिकेशन और प्लास्टिक मोल्डिंग का निर्माण शुरू किया। सितंबर 2024 और जनवरी 2025 के बीच कुल सात कंपनियों ने परिचालन शुरू किया। पतंजलि अप्रैल 2025 में परिचालन शुरू करने वाली 15वीं कंपनी बनने जा रही है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 22, 2025 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें