---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा पुलिस ने 100 लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

Noida News: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की सर्विलांस सेल और थाना फेस 2 पुलिस ने संयुक्त रूप से एक महत्वपूर्ण अभियान चलाकर 100 कीमती स्मार्टफोन उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंपे है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने शनिवार को मोबाइल मालिकों को जब उनके खोए हुए मोबाइल सौंपे तो पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 12, 2025 20:55

Noida News: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की सर्विलांस सेल और थाना फेस 2 पुलिस ने संयुक्त रूप से एक महत्वपूर्ण अभियान चलाकर 100 कीमती स्मार्टफोन उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंपे है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने शनिवार को मोबाइल मालिकों को जब उनके खोए हुए मोबाइल सौंपे तो पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। सभी स्मार्ट फोन 10 से 15 हजार की कीमत के है। सभी मोबाइल फोन सर्विलांस तकनीक की मदद से ट्रेस किए गए है।

ऐसी स्थिति में गायब हुए थे मोबाइल

बाजार, सब्जी मंडी और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खरीदारी करते दौरान किसी की जेब से मोबाइल गिर गया। किसी का मोबाइल आटो में सवारी के दौरान छूट गया। सड़क पर चलते समय विशेषकर ब्रेकर पर जेब से गिर गया। शादी समारोह में डांस करते दौरान किसी का मोबाइल जेब से गिर गया। जिन लोगों को मोबाइल मिला तो उन लोगों ने वापस लौटाने के बजाय खुद मोबाइल का यूज करना शुरू कर दिया था।

---विज्ञापन---

क्या बोले पीड़ित?

नोएडा के फेज 2 में रहने वाले विशाल ने बताया कि कुछ समय पहले उसका मोबाइल साप्ताहिक बाजार में सब्जी की खरीदारी करते दौरान जेब से गिर गया था। उसने थाना में केस दर्ज कराया था। उसको उम्मीद नहीं थी कि उसका मोबाइल वापस मिलेगा। अब उसको दो महीने बाद मोबाइल वापस मिला है तो उसको यकीन नहीं हो रहा है।

क्या बोले डीसीपी?

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से गायब मोबाइलों को वापस उनके मालिक तक पहुंचाया गया है। ऐसे 100 मोबाइल बरामद किए गए है जो कि गायब हो गए थे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: न्यू आगरा अर्बन सेंटर का ड्रोन से होगा सर्वे, 8 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

 

First published on: Jul 12, 2025 08:55 PM

संबंधित खबरें