Noida News: सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक अनोखी तकनीकी पहल की शुरुआत की है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट का नाम है विजिन सेफ रोड रखा गया है. इस अवसर पर यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.
स्पीड लिमिट लाइव दिखेगी
इस पहल के तहत अब गूगल मैप पर वाहन की अधिकतम गति सीमा (स्पीड लिमिट) लाइव प्रदर्शित होगी. यानी जब वाहन चालक नेविगेशन का उपयोग करेगा, तो उसे अपने वाहन की वास्तविक गति के साथ-साथ उस मार्ग की अधिकतम निर्धारित स्पीड लिमिट भी दिखाई देगी. इससे चालक को यह पता रहेगा कि वह निर्धारित गति से अधिक तो नहीं चला रहा है. यह फीचर वाहन चालकों को अपनी स्पीड नियंत्रित रखने के लिए स्वतः प्रेरित करेगा.
हादसे का कारण तेज गति
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण तेज गति है. यदि चालक निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं तो अधिकांश हादसे टाले जा सकते हैं. यह पहल सड़क सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी.
गूगल इंडिया की इंडिया हेड क्या बोली
गूगल इंडिया की इंडिया हेड (स्ट्रैटजिक प्रोडक्ट पार्टनरशिप) रोली अग्रवाल ने कहा कि गूगल मैप्स का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और सहज यात्रा अनुभव देना है. गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ यह साझेदारी भारत में स्मार्ट और सेफ ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए जरूरी है.
ये भी पढ़ें: सेक्टर 142 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेट्रो पर कब दूर होगा ब्रेकर, बढ़ा लोगों का इंतजार










