Noida News: नोएडा के सेक्टर 53 में गिझौड़ गांव के पास 2 जून को सोशल मीडिया टिप्पणी को लेकर हुई मारपीट और थार से कुचलने के चर्चित मामले में अब आरोपी पक्ष ने भी कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। 5 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दूसरे पक्ष के लोगों की भी मुश्किलें अब बढ़ सकती है।
वायरल वीडियो बना था विवाद का कारण
बता दें कि इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिनमें मारपीट, गाली-ग्लौज और थार गाड़ी से कुचलने के प्रयास साफ नजर आ रहे थे। मामले में एक पक्ष की ओर से पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दो अभी भी फरार हैं।
क्या है नया आरोप
गाजियाबाद निवासी अमित खारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली निवासी आयुष त्रिपाठी द्वारा आकाश अवाना को फोन कॉल की गई थी, जिसे रिसीव न करने पर विवाद बढ़ा। आरोप है कि कुछ घंटों बाद आकाश को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और एक लड़की को लेकर धमकी दी गई। इसके बाद कथित रूप से चार गाड़ियों में सवार होकर लगभग 20 लोग आए। इसमें सौरभ यादव, सुमित यादव, प्रिंस यादव और एक अज्ञात शामिल है। सभी सेक्टर 53 पहुंचे और वहां मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों में से एक की गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था।
फायरिंग का है आरोप
अमित खारी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के खिलाफ पहले से सूरजपुर, बीटा 2 और सेक्टर 39 थानों में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। शिकायतकर्ता का दावा है कि घटना के वीडियो और फोटो उनके पास मौजूद हैं, जिन्हें पुलिस को सौंपा गया है।
पहले से दर्ज है केस
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पहले से सौरभ यादव की ओर से आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चैहान और कुनाल चैहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी पक्ष की ओर से भी एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
SHO हुए थे निलंबित
थार से युवक को कुचलने का प्रयास करने का वीडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन सेक्टर 24 SHO श्याम बाबू शुक्ला और गिझौड़ चैकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। थार गाड़ी को जब्त कर सीज करने के साथ 68,500 रुपये का चालान किया गया था।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की किस सोसायटी में आधी रात बंद हुई लिफ्ट, 19 मंजिला इमारत में रहना बना मुसीबत