Noida Metro Rail Corporation: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो को लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने बुधवार को एक फैसला लिया है। एनएमआरसी के मुताबिक, एक्वा मेट्रो के सिग्नल सिस्टम में कुछ-कुछ अंतराल में खराबी आती रहती है। अब इस दुरुस्त किया जाएगा। बुधवार को एनएमआरसी ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है।
करीब 93 लाख रुपये होंगे खर्च
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. लोकेश एम ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो के सिग्नल सिस्टम में कुछ-कुछ अंतराल में खराबी आती रहती है। दो दिन पहले भी दो-तीन घंटे तक खराबी होने से लोगों को दिक्कत हुई थी। जिसके बाद इसे दुरुस्त कराने का निर्णय लिया गया है। सिग्नल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। सिग्नल सिस्टम से संबंधित खराबी को दूर करने में 92,88056 रुपये की लागत आएगी।
टेंडर किए जारी
अध्यक्ष डॉ. लोकेश एम ने बताया कि एनएमआरसी ने सिग्नल डिवाइस में लगने वाले पार्ट और स्कॉडा सिस्टम से जुड़े काम के लिए दो टेंडर जारी कर दिए हैं। इन टेंडर में 22 मई तक एजेंसियां आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद टेंडर खोला जाएगा। बताया जा रहा है कि सिग्नल दुरुस्त होने से इस रूट पर रोजाना यात्रा करने वाले करीब 70 हजार यात्रियों को फायदा होगा। यात्री बिना रुके यात्रा कर सकेंगे।
सोमवार को डेढ़ घंटे रही थी परेशानी
अभी एक्वा मेट्रो के सिग्नल में लगातार खराबी आ रही है। इस वजह से मेट्रो का संचालन बाधित हो रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार को इस रूट पर सुबह साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक काफी परेशानी रही थी। टीम ने हर स्टेशनों पर मेट्रो रुकवाकर जांच की थी।