Noida News: नोएडा के सेक्टर-68 स्थित ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के टेम्पर्ड ग्लास निर्माण संयंत्र का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। यह भारत का पहला संयंत्र है जहां अब मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला टेम्पर्ड ग्लास देश में ही निर्मित किया जाएगा। मेक इन इंडिया के तहत इसकी शुरूआत की गई है।
25 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
अब तक यह ग्लास पूरी तरह से आयात किया जाता था। कॉर्निंग टेक्नोलॉजी के सहयोग से शुरू हुए इस संयंत्र से हर वर्ष ढाई करोड़ टेम्पर्ड ग्लास यूनिट का उत्पादन होगा। इस परियोजना से देशभर में 25 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: 12 दिन बाद सोशल मीडिया पर वापस लौटी नोएडा डीएम, सीएम की तैयारियों को लेकर किया पोस्ट
भारत बना रहा इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में नई पहचान
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में क्रांतिकारी प्रगति की है। देश में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन छह गुना और निर्यात आठ गुना तक बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि पहले मोबाइल फोन, लैपटॉप, सर्वर, राउटर जैसे उत्पादों के लिए भारत दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन अब इन सभी की मैन्युफैक्चरिंग यहीं देश में हो रही है। टेम्पर्ड ग्लास की यह फैक्ट्री उसी कड़ी का अगला महत्वपूर्ण कदम है।
स्टेप बाय स्टेप बन रहा है इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत में एक संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है जो सिर्फ आयात पर निर्भरता कम नहीं करेगा बल्कि देश को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि हम स्टेप बाय स्टेप एक ऐसा माहौल बना रहे है जहां मोबाइल फोन, कंप्यूटर, सर्वर, टेलीकॉम उपकरण और अब टेम्पर्ड ग्लास सब भारत में बनें।
ये भी पढ़ें: यीडा बसाएगा न्यू हाथरस के नाम से नया स्मार्ट शहर, 4000 हेक्टेयर जमीन पर होगा विकास