Noida News: उत्तर प्रदेश राज्य कर गौतमबुद्ध नगर जोन की टीम ने नोएडा की सेक्टर-6 स्थित एक आईटी कंपनी की बड़ी गड़बड़ी पकड़ते हुए 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने दिल्ली की बोगस कंपनियों के साथ 22.83 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाकर 1.92 करोड़ रुपये का आईटीसी क्लेम किया था.
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सप्लाई
सूत्रों ने बताया कि कंपनी आईटी सिस्टम इंटीग्रेशन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सप्लाई करती है. आईटीसी क्लेम की फर्जी जानकारी मिलने पर राज्य कर विभाग ने कंपनी के कारोबार और डाटा की गोपनीय जांच की. जांच में सामने आया कि क्लेम किया गया आईटीसी राशि कंपनी को मिल भी गई थी, लेकिन विभाग की सतर्कता के चलते फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया.
अन्य कंपनियों की जांच जारी
संयुक्त आयुक्त राज्य कर नोएडा कौशलेंद्र कुमार राय ने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम में उपायुक्त निखिल बाजपेयी, सहायक आयुक्त अजय कुमार श्रीवास और राज्य कर अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे. उन्होंने बताया कि अन्य कंपनियों की भी जांच जारी है. कंपनी ने जुर्माना जमा कर दिया है. अधिकारी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: फिशिंग मेल भेजकर ठगों ने कंपनी से उड़ाए 78 लाख, ‘आई’ की जगह ‘वन’ लिखा










