Noida international airport update (जुनेद अख्तर) : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है। शंख एयरलाइंस नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट को ऑपरेट करेगी। इसके अलावा दो अन्य एयरलाइंस एयर केरल और अलहिंद एयर की फ्लाइट भी नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी। इनके शुरू होने से राज्यों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इन एयरलाइंस के शुरू होने से हवाई यात्रा में उछाल आने की उम्मीद है।
हवाई यात्रा की मांग में बढ़ोतरी
बताया जा रहा है कि नोएडा एयरपोर्ट जुलाई तक शुरू हो जाएगा। जिसके बाद ये एयरलाइंस शुरू हो जाएंगी। दरअसल, भारत में दर्जनों एयरलाइंस होने के बावजूद बाजार में सिर्फ दो एयरलाइंस ही 90 फीसदी से ज्यादा यात्रियों को सेवाएं दे रही हैं। देश में एयरपोर्ट की बढ़ती संख्या और हवाई यात्रा की मांग को देखते हुए इन तीन नई एयरलाइंस को लाने का फैसला किया गया है।इससे आने वाले समय में खाड़ी देशों की यात्रा आसान हो जाएगी।
यात्रा होगी आसान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पूरी दुनिया के लिए कई उड़ानें संचालित होंगी। इस एयरपोर्ट पर शंख एयरलाइंस की फ्लाइट भी उड़ान भरने जा रही है। इससे बड़े शहरों की यात्रा आसान हो जाएगी। इसका शुरुआती रूट लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों को जोड़ने के लिए तय किया जाएगा। कंपनी की योजना मार्च के अंत तक अपना पहला नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट उतारने की है।
सस्ते टिकट का दावा
शंख एयरलाइंस का दावा है कि नोएडा, लखनऊ के अलावा वाराणसी, आगरा, गोरखपुर जैसे उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों से इसकी उड़ानें संचालित होंगी। ये एक बजट एयरलाइन होगी, यानी इंडिगो की तरह वो भी छोटे विमानों के जरिये सस्ते टिकट के साथ एयरलाइन इंडस्ट्री में तहलका मचाएगी। शंख एयरलाइंस के ओनर श्रवण कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि उनका मकसद भारत के हर तबके को हवाई यात्रा कराना है।
केरल के लिए दो एयरलाइंस
एयर केरल का लक्ष्य भारत की पहली अल्ट्रा-लो-कॉस्ट कैरियर बनना है, जिसके तहत 2025 में घरेलू परिचालन शुरू होगा, जबकि 2026 में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी। 2005 में राज्य सरकार ने इस निजी पहल की शुरुआत की थी। जिसके तहत यह जेटफ्लाई एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के तहत काम करेगी। इसके अलावा, कालीकट के अलहिंद ग्रुप ने टूर और ट्रैवल एजेंसी से आगे बढ़कर अलहिंद एयर को एयरलाइन के तौर पर लॉन्च करने का फैसला किया है।