Noida International Airport Latest Update (जुनेद अख्तर) : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट अब अप्रैल में शुरू नहीं हो पाएगा। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल तक एयरपोर्ट का काम पूरा हो पाएगा। जिसके बाद कुछ जरूरी काम किए जाएंगे। जिसे करने में 10 मई तक समय लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अब 15 से 20 मई के बीच एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो पाएंगी। इस डेट को लेकर भी अधिकारियों के बीच संशय बना हुआ है। नोएडा एयरपोर्ट से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि मई में भी एयरपोर्ट शुरू होना मु्श्किल है, जून के पहले सप्ताह तक उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।
अप्रैल में उड़ान शुरू करने की योजना पर लगा ग्रहण
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल में उड़ान शुरू करने की तैयारी थी। इसे लेकर युद्धस्तर पर एयरपोर्ट में काम चल रहा है। इसके बाद भी 30 अप्रैल तक काम पूरा नहीं हो पाएगा। जिसके बाद अधिकारियों ने मई में एयरपोर्ट शुरू कराने की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इस बारे में फिलहाल यमुना अथॉरिटी सीईओ और दूसरे अधिकारी बयान देने से बच रहें हैं। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों को अप्रैल तक एयरपोर्ट का काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन किसी कारणवश काम पूरा नहीं हो पाया, जिसके बाद से अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। बताया जा रहा है कि काम पूरा होने और जरूरी कागजी कार्रवाई में मई का पूरा महीना भी लग जाएगा। जिसके बाद जून में जाकर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होंगी।
नोएडा एयरपोर्ट में काम है अधूरा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NAIL) के मुताबिक, कैट नाइन, बम निरोधक उपाय, आइसोलेटेड पार्किंग, रनवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, पानी, बिजली सप्लाई, कनेक्टिंग रोड, सोलर सिस्टम, अग्निशमन, वाइल्ड लाइफ सर्विस, मॉनिटरिंग सिस्टम, वॉच टावर, एप्रैन आदि की जांच की। सभी का कार्य पूरा मिला, लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग में इंटरनेशनल टर्मिनल का कार्य अभी अधूरा है। वायु प्रवाह की दिशा बताने के लिए एएनएस नेविगेशन उपकरण मार्च के अंत तक स्थापित हो जाएगा। अप्रैल में एयरपोर्ट के विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल तक नोएडा एयरपोर्ट विमान सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। लेकिन इस काम को पूरा होने में मई का महीना भी लग जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से इसके लिए लाइसेंस चाहिए। यह लाइसेंस 30 अप्रैल तक जारी किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह 20 मई के बाद ही मिल पाएगा।
देरी के कारण प्रति माह 3 करोड़ का जुर्माना
नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने में देरी से निर्माणकर्ता कंपनी टाटा का नुकसान होना तय है। देरी के कारण एयरपोर्ट निर्माण में शामिल टाटा प्रोजेक्ट्स पर आर्थिक प्रभाव पड़ सकता है। यदि निर्माण कार्य तय समय पर पूरा नहीं होता है, तो अनुबंध के तहत प्रति माह लगभग 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लग सकता है। टाटा पर यह जुर्माना लगना तय है। इससे पहले भी टाटा पर जुर्माना लग चुका है। इसके अलावा एयरपोर्ट के निर्माण में शामिल कई छोटी कंपनियां भी इससे अछूती नहीं है, उन पर भी आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इन कंपनियों पर भी हर महीने 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।
निर्माण में देरी के कारण
नोएडा एयरपोर्ट के रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन टर्मिनल का काफी काम बाकी है। ज्यूरिख एयरपोर्ट के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) केविन फ्लेक ने 7 मार्च को बताया कि आगामी दो से पांच महीनों में कार्य में तेजी लाई जाएगी। अभी भी टर्मिनल का काम पूरा होने में डेढ़ ये दो महीने का समय लग सकता है। जिसके चलते एयरपोर्ट को अप्रैल के महीने में शुरू होने की बात पर ग्रहण लग गया। अभी भी मई में उड़ानें शुरू होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन इस दावे की हवा निकलती दिख रही है। दरअसल, नोएडा एयरपोर्ट मई के अंत तक पूरा हो पाएगा। जिसके बाद जून में जाकर उड़ानें शुरू हो पाएंगी।
जानिए कब-कब बढ़ी डेडलाइन
नोएडा एयरपोर्ट के संचालन की पहली डेडलाइन अक्तूबर 2024 थी। इसके बाद कंपनी ने अप्रैल 2024 में उड़ानें शुरू होने की घोषणा की थी। अब अप्रैल का महीना भी नजदीक आ गया है। अब अप्रैल नजदीक आने पर भी एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार नहीं है। दिसंबर 2024 में यहां विमान की सफल लैंडिंग भी हो चुकी है। अब मई में उड़ान शुरू होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उड़ानें शुरू होने में अभी और समय लगेगा।
मुख्य सचिव लगातार कर रहे निरीक्षण
प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह जेवर एयरपोर्ट को शुरू करने की योजना को लेकर पिछले कुछ दिनों से जिले में बने हुए हैं। मुख्य सचिव एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी लाने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NAIL) के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बीच कई बार एयरपोर्ट का निरीक्षण भी कर चुके हैं। मंगलवार को मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। इस दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे थे।
30000 करोड़ में विकसित होगा प्रोजेक्ट
एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद, 2025 में 1 से 1.5 मिलियन यात्रियों और 2026 में 8 मिलियन यात्रियों के आवागमन की संभावना है। इस परियोजना का पहला चरण 12 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता के साथ शुरू होगा, जबकि अंतिम चरण में इसकी क्षमता 70 मिलियन यात्रियों तक होगी। अनुमानित रूप से, पूरा प्रोजेक्ट 30,000 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर भारत में हवाई यातायात को बढ़ावा देगा और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भार कम करेगा। हालांकि उद्घाटन में देरी हुई है, लेकिन इसे आधुनिक सुविधाओं के साथ एक प्रमुख इंटरनेशनल हब बनाने की योजना है। आगामी महीनों में निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे यह प्रोजेक्ट जल्द ही साकार हो सकेगा।