Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में चल रहे गुरु द्रोणाचार्य मेले के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कल (बृहस्पतिवार) को अवकाश रहेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने लोकल हॉलिडे घोषित करते हुए आदेश जारी किया है। सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने का निर्देश जारी किया गया है।
हर साल होता है अवकाश
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में भारी भीड़ और यातायात अव्यवस्था को देखते हुए हर वर्ष यह अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान सड़कों, और मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बन जाती है। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस साल भी अवकाश घोषित किया गया है।
क्या है गुरु द्रोणाचार्य मेला?
दनकौर में आयोजित होने वाला यह मेला ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। महाभारत कालीन गुरुकुल परंपरा से जुड़ा यह आयोजन स्थानीय आस्था और परंपरा का प्रतीक है। लाखों की संख्या में भीड़ यहां आती है। भारी संख्या में पुलिस बल मेले में तैनात किया जाता है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में गिरा फ्लैट का प्लास्टर, बाल-बाल बचे निवासी